सलमान खान को बर्थडे के दिन ही खुशी का ओवरडोज मिल गया है. सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. अर्पिता ने पहले ही ये बता दिया था कि वे इस खास मौके पर भाईजान को स्पेशल गिफ्ट देंगी. अब अर्पिता एक बार फिर से मां बन गई हैं.
खबर चल रही थी कि अर्पिता, बच्चे को सी-सेक्शन के जरिए सुबह 9 बजे से 1 बजे के बीच में जन्म देंगी. अर्पिता ने हिंदुजा अस्पताल में दोपहर को बेटी को जन्म दिया. इस खुशी के मौके पर पूरा खान परिवार अस्पताल पहुंचा है.
अस्पताल के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें हेलेन, करीबियों के साथ नजर आ रही हैं.
इसके अलावा परिवार के और भी करीबी सदस्य इस खुशी के क्षणों का हिस्सा बनने अस्पताल पहुंचे.
ऐसी उम्मीद है कि धीरे धीरे बॉलीवुड से भी सलमान खान के करीबी और खान परिवार से अच्छे ताल्लुकात रखने वाले सेलेब्स अस्पताल पहुंचने वाले हैं.
इसके अलावा सलमान खान के रिश्तेदार बहन अलवीरा के पति एक्टर अतुल अग्निहोत्री अस्पताल अर्पिता को देखने पहुंचे.
बता दें कि भाईजान को जन्मदिन के मौके पर हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. ऐसे मौके पर घर में नन्ही परी का आना, खान खानदान के लिए किसी बड़े जश्न से कम नहीं है.
अर्पिता के हसबेंड आयुष शर्मा भी इस खास मौके पर अस्पताल में दस्तक दे चुके है. पिता बन कर खुश आयुष शर्मा पिता बन कर काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी को दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा.
फोटोज- योगेन शाह, इंस्टाग्राम