कपूर परिवार में शादी हो और फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता. अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी हाल ही में हुई है. इसके बाद दोनों वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए हैं.
अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. पहुंचने वाली हस्तियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी नाम शामिल है.
रवीना टंडन इस दौरान ब्लैक कलर की साड़ी में पहुंची थीं. हर बार की तरह इस लुक में भी रवीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
रिसेप्शन में कुछ अंदाज में नजर आए अरमान जैन की मां रीमा और पिता मनोज जैन. रीमा जैन अपने बेटे की शादी में बेहद खुश नजर आईं.
आदर जैन के वेडिंग रिसेप्शन में कियारा आडवाणी का लुक भी चर्चा में रहा. हर बार की तरह इस बार भी कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर हाल ही में अपनी फिल्म मलंग के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन वह समय निकालकर अरमान और अनीसा से मिलने पहुंचे हैं.
राजीव कपूर भी आदर जैन और अनीसा मल्होत्रा को आशीर्वाद देने पहुंचे. राजीव कपूर इस दौरान बेहद खुश लग रहे थे.
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी यहां बिल्कुल अलग साड़ी पहनकर यहां पहुंची थीं. हर बार की तरह इस बार भी रेखा का साड़ी लुक बेहद आकर्षित था.
फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे ये रिसेप्शन अडेंट करने पहुंचे थे. इन सितारों में जितेंद्र का नाम भी शामिल है. जितेंद्र ब्लैक सूट पहनकर आए थे.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बने. शाहरुख और गौरी ने लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी रिसेप्शन का हिस्सा बने. कुणाल के साथ सोहा अली खान की जोड़ी बेहद अच्छी लग रही थी क्योंकि उनका आउटफिट काफी सिमिलर था.