बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के भाई अरमान जैन 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. 4 फरवरी को वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शरीक हुए. इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी रोमांटिक अंदाज में यहां नजर आए.
दोनों ने एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हुए कॉन्ट्रास्ट कलर के आउटफिट पहने थे. अर्जुन कपूर जहां ग्रीन शेरवानी में नजर आए वहीं मलाइका ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इस साल की शुरुआत के साथ ही दोनों ने अपनी मोहब्बत का खुलेआम ऐलान कर दिया है.
मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अर्जुन कपूर को किस करती नजर आ रही थीं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
अर्जुन-मलाइका की शादी के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों इसी साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. मालूम हो कि मलाइका अरबाज खान से तलाक लेने के कुछ वक्त बाद से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
अरमान जैन की शादी में दोनों का ये अवतार फैन्स को काफी पसंद आया और अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म पानीपत थी जिसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली थी. चले चलो अर्जुन की अगली फिल्म है.
वहीं अगर मलाइका अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2018 के बाद से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. हालांकि टीवी शोज में वह शिरकत करती रही हैं.
(Image Credit: Yogen Shah)