अरहान विवाद में रश्मि देसाई को कई लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है. जब से अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर ऊटपटांग बयान दिए हैं, और रश्मि देसाई ने निजी हमले करने के बजाय मामले को संभालने की कोशिश की है, तभी से एक्ट्रेस को हर किसी का सपोर्ट मिल रहा है.
अब एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने भी अरहान खान के खिलाफ स्टैंड लिया है. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में अरहान का रश्मि के साथ व्यवहार गलत बताया है. युविका चौधरी ने इस सिलसिले में स्पॉटबॉय से बात की है.
युविका ने बातचीत में साफ कर दिया है कि उनके और प्रिंस के अरहान खान के साथ कोई रिश्ते नहीं हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि वो और अरहान दोस्त नहीं हैं. युविका कहती हैं- अरहान हमारी शादी पर जरूर आए थे लेकिन बतौर एक मेहमान ना की कोई दोस्त के नाते. शादी में तो हम वैसे भी कई गेस्ट को बुलाते हैं. मुझे नहीं पता लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि अरहान हमारा दोस्त है. दोस्त तो हमारे करीब होते हैं, लेकिन अरहान के साथ ऐसा कुछ नहीं है.
युविका ने अरहान के गलत काम पर भी पर्दा नहीं डाला है. उन्होंने गलत को गलत बोलने की हिम्मत दिखाई है. वो कहती हैं- हम ने अपनी धारणा उसी आधार पर बनाई है जो हम ने पढ़ा है. अरहान जो भी रश्मि के साथ कर रहा है वो गलत है. बिग बॉस में अरहान को लेकर जो पता चला था वो भी शॉकिंग था. गलत को गलत कहना चाहिए. गलत काम के लिए कोई सम्मान नहीं.
बता दें कि कुछ दिन पहले रश्मि देसाई का एक बैंक स्टेटमेंट वायरल हुआ था. तब ये दावा किया गया था कि अरहान खान ने रश्मि के बैंक से पैसे निकाले हैं. इस विवाद में रश्मि ने ज्यादा खुलकर कुछ नहीं बताया है. उन्होंने इस विवाद से बचने की कोशिश की है.
वही अरहान खान ने कई मौकों पर अपने पर लगे सभी आरोपों को आधारहीन बताया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया और रश्मि पर वुमन कॉर्ड खेलने का आरोप भी लगाया है. उनके मुताबिक रश्मि ने बिग बॉस के घर में ही भी यही किया था.
बता दें कि बिग बॉस के घर में सलमान खान ने भी खुलासा किया था कि अरहान ने रश्मि से झूठ बोला है. तब सलमान खान ने बताया था कि अरहान खान एक बच्चे के पिता हैं. इस खुलासे के चलते रश्मि देसाई भी टूट गई थीं और अरहान खान भी कई विवादों में फंस गए थे.
(INSTAGRAM)