scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 1/8
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा किसी समय में आइडल कपल हुआ करते थे. दोनों की मैरिज लाइफ दूसरे लोगों को रिलेशनशिप गोल्स दिया करती थी. लेकिन दोनों ने अपने 17 साल की शादी को आखिर खत्म कर ही दिया और साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद उनके बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका को मिली. अब सालों बाद अरबाज ने मलाइका को बेटे की कस्टडी देने को लेकर खुलासा किया है.

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 2/8
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में अरबाज ने मलाइका से तलाक के बाद अरहान की कस्टडी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'यह हम दोनों को मिलकर करना था. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम दोनों के  बीच कैसे रिलेशन रहे होंगे जिस कारण हमें यह स्टेप लेने की जरूरत पड़ रही थी. यह एक बहुत भयानक कदम था जिसे लेना बहुत जरूरी था.'

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 3/8
'इस पूरे फैसले में एक बच्चा (अरहान खान) भी शामिल था. मैं हमेशा उसके लिए खड़ा हूं. हां ये बात जरूर है कि उसके (मलाइका अरोड़ा) पास अरहान की कस्टडी है और उस वक्त मुझे यह ठीक भी लगा. मैं कभी भी कस्टडी के लिए लड़ना नहीं चाहता था.'

Advertisement
मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 4/8
'उस वक्त मुझे लगा कि हमारा बेटा कम उम्र का है तो उसके साथ उसकी मां का होना ही सही है. लेकिन अब वह 18 साल का होने वाला है. वो खुद ही इस बात को लेकर सोच सकता है. वो जहां रहना चाहे और जैसे रहना चाहे वहां रह सकता है.'

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 5/8
बता दें मलाइका और अरबाज तलाक के बाद भी अपने बच्चों को पूरा वक्त देते हैं. हालांकि दोनों का रिश्ता कुछ ठीक नहीं है लेकिन दोनों बेटे के बर्थडे पर एक ही जगह स्पॉट किए गए थे.

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 6/8
खबरों के मुताबिक अर्जुन कपूर संग अफेयर की चर्चा के बाद से मलाइका और अरबाज के रिलेशन बिगड़ने लगे थे. तलाक के दो साल बाद इस साल मलाइका ने अर्जुन संग अपने रिलेशन को पब्ल‍िक किया.

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 7/8
वहीं अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी संग रिलेशन में हैं. दोनों इवेंट्स पर या डिनर डेट्स पर कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं.

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी? दिया जवाब
  • 8/8
अरहान की बात करें तो अर्जुन और जॉर्जिया दोनों के साथ वह अच्छी रिलेशन शेयर करते हैं.


फोटोज: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement