अनुष्का शर्मा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर अनुष्का ब्लू जींस और सफेद रंग के कूल टॉप में नजर आईं. लेकिन अनुष्का के इस लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट हुआ उनका बैग.
अनुष्का शर्मा ने Christian Dior का ट्रेंडी बैग कैरी किया था. इस बैग की कीमत पर नजर डालें तो वो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अनुष्का के पति क्रिकेटर विराट ने ऑल फॉर्मेट में जितने रन नहीं बनाए हैं, उससे ज्यादा इन बैग की कीमत है. विराट के रिकॉर्ड रनों पर नजर डालें तो ये 20 हजार के करीब हैं.
Christian Dior का ये बैग तकरीबन 2 लाख का है. अनुष्का का ये एयरपोर्ट लुक काफी शानदार है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की पोस्ट के चलते चर्चा में हैं. दोनों ही फैंस के बीच मशहूर हैं. दोनों स्टार्स अपने फैंस का पूरा ध्यान भी रखते हैं. इसलिए अनुष्का विराट ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को ट्रीट दी थी.
दोनों की रोमांटिक तस्वीरें काफी वायरल हुईं. विराट कोहली ने अनुष्का को एनिवर्सरी पर खास तोहफा भी दिया. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर नाबाद 70 रन ठोक डाले.
भारत के 241 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में विंडीज की टीम 173 रन ही बना पाई और विराट कोहली ने शानदार जीत के साथ अनुष्का शर्मा को वेडिंग एनिवर्सरी का गिफ्ट दे दिया.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई. इस स्पेशल मौके पर टीम इंडिया की वेस्टइंडीज पर सीरीज जीत से विराट और अनुष्का की वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न दोगुना हो गया.