कोरोना वायरस के खौफ के चलते फिल्मी हस्तियां अपने घरों में ही हैं. घर में वे अपने सारे शौक पूरा करके, घरेलू काम करके समय का फायदा उठा रहे हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी खुद को घर में अलग रखा हुआ है. दोनों कई वीडियो बना कर लोगों को कोरोना से अवेयर कर चुके हैं.
अब अनुष्का शर्मा ने अपने पापा के बर्थडे के मौके पर उनके लिए केक
बेक किया है. इसके पोस्ट सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर किए हैं. अनुष्का के
पापा अजय कुमार शर्मा का 59वां बर्थडे था. अनुष्का के पिता एक सेना अफसर हैं.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि उनके पापा को केक बहुत पसंद आया.
अनुष्का ने लिखा कि कहीं बाहर से केक मंगाने से अच्छा है कि मैं ही उनके लिए केक बना लूं.
केक बनाने के बाद फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा. केक बहुत ज्यादा राइज नहीं हुआ. मुझे लगा कि सोडा और बेकिंग पाउडर एक ही तरह से काम करते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के बीच अनुष्का और विराट घर पर ही हैं और अपने अनुभव लगातार शेयर कर रहे हैं.