scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी

रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी
  • 1/7
आपको यह जान कर झटका लग सकता है लेकिन कई फिल्मों में दरिंदगी भरे विलेन की भूमिका निभा चुके दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी आसाराम बापू के भक्त थे. वह न सिर्फ आसाराम बापू की शिक्षाओं का अनुसरण किया करते थे बल्कि मौका मिलने पर उनके सतसंगों में भी जाया करते थे. उनके बर्थडे के मौके पर आसाराम बापू का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमरीश पुरी खुद अपने आपको आसाराम बापू का भक्त बता रहे हैं.
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी
  • 2/7
वीडियो में अमरीश पुरी कुर्ता पहने और गंजे सिर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. आसाराम बापू, अमरीश पुरी से अपना परिचय देने को और दो शब्द कहने के लिए कहते हैं. माइक पर खड़े अमरीश भाइयों और बहनों कह कर अपनी बात शुरू करते हैं तभी आसाराम उन्हें दोबारा टोकते हुए कहते हैं अपना परिचय भी दो.
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी
  • 3/7
अमरीश पुरी कहते हैं, "मैं ईश्वर का भक्त हूं. बापूजी का भक्त हूं." उनके इतना कहते ही पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. अमरीश कहते हैं कि उनका (आसाराम बापू का) प्रवचन सुन कर जो मन की शुद्धता होती है. मन पवित्र होता है. उसी के लिए हम सब यहां इकठ्ठे होते हैं.
Advertisement
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी
  • 4/7
अमरीश पुरी आसाराम की तारीफों के पुल बांध देते हैं. बात पूरी होने पर आसाराम कहते हैं कि भीड़ में कुछ लोग सुन नहीं पाए होंगे इसलिए दोबारा बोलो. अमरीश दोबारा आसाराम की तारीफें कर देते हैं. वहां अमरीश अपनी फिल्म का एक डायलॉग भी बोलते हैं- मोगैंबो खुश हुआ.
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी
  • 5/7
अमरीश पुरी को दुनिया एक दिग्गज कलाकार के तौर पर हमेशा याद रखेगी. उनकी गरजती हुई आवाज और आंखों में सुलगते शोले उन्हें एक जबरदस्त विलेन बनाती थी. अमरीश भी इंडस्ट्री में बाकियों की तरह हीरो बनने आए थे लेकिन उन्हें इंडस्ट्री ने एक विलेन के तौर पर इतना प्यार दिया कि फिर वह इसी क्रम में आगे बढ़ते चले गए.
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी
  • 6/7
हालांकि अमरीश पुरी ने कुछ फिल्मों में पॉजिटिव रोल भी किए हैं. फिल्म परदेस में अमरीश पुरी का किरदार और काम दर्शकों को काफी पसंद आया था.
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के भक्त थे अमरीश पुरी
  • 7/7
आसाराम बापू के बारे में बता दें कि वह इस वक्त एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.


(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement