scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है

खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 1/8
हाल ही में सूर्यवंशम ने अपने 18 साल पूरे किए हैं. यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई है. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा कि सूर्यवंशम ने अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं.. एक डायनमिक स्टोरी और टीवी पर बहुत ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म. बहुत से ऐसे लोगों से मिला जिन्होंने इसकी तारीफ की. 
खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 2/8
बड़े पर्दे पर यह फिल्म चली नहीं थी लेकिन इस फ्लॉप फिल्म को छोटे पर्दे पर बार-बार दिखाया जाता है.
खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 3/8
टीवी पर इसका इतना टेलीकास्ट हुआ है कि अब टीवी के दर्शकों को इस फिल्म के डायलॉग भी याद हो गए होंगे.
Advertisement
खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 4/8
इसके अलावा अमिताभ ने एक फैन के ट्वीट को भी रीट्वीट किया. इस ट्वीट में ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली 5 फिल्मों का नाम है जिसमें 'सूर्यवंशम' का नाम सबसे ऊपर है. इसमें लिखा है कि यह फिल्म टीवी पर 4,588 बार दिखाई गई है.
खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 5/8
बता दें कि आईपीएल के दौरान भी इस फिल्म को लेकर कई बार मजाक बनाया गया. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई. कुछ पर लिखा था, 'अब तो बंद करो ये आईपीएल, काफी दिन हो गए जहर वाली खीर खाए'.
खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 6/8
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्यवंशम को बार-बार टीवी पर क्यों दिखाया जाता है?
खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 7/8
टीवी पर बार-बार इस फिल्म को दिखाए जाने का कारण यह है कि चैनल ने 'सूर्यवंशम' की रिलीज के वक्त इसके प्रसारण के राइट्स 100 साल के लिए खरीद लिए थे.
खुलासा: IPL के बाद टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' क्यों आती है
  • 8/8
इस वजह से चैनल को अपना स्लॉट भरने के लिए खर्च नहीं करना पड़ता और आप बार-बार सूर्यवंशम देखते हैं.
Advertisement
Advertisement