हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन हर किसी के लिए आइडल हैं. 77 साल की उम्र में वे फिल्मों में सक्रिय ही नहीं बल्कि एक्सपेरिमेंटल रोल्स कर यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 12 जून को एक्टर की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हो रही है.
इस रोल में बिग बी का प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए जबरदस्त लुक ट्रांसफॉर्मेशन दिखा है. खैर, इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों के लिए अपने लुक में बड़े बदलाव किए हैं.
जानते हैं कैसा रहा उन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल. क्या उस किरदार के लिए बिग बी द्वारा की गई मेहनत रंग लाई थी?
पा में अमिताभ बच्चन ने प्रोगेरिया से ग्रसित 12 साल के बच्चे का किरदार निभाया था. ये बिग बी के करियर के सबसे चैलेंजिंग रोल्स में से एक है. अमिताभ का लुक इस कदर बदला था कि उन्हें पहचानना मुश्किल था. फिल्म को क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन दर्शकों से पा को मिला-जुला रिव्यू मिला था. अमिताभ को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
यशराज बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए अमिताभ ने काफी मेहनत की थी. भारी भरकम कॉस्ट्यूम और हथियारों के साथ अमिताभ को कई सारे एक्शन सीन्स करने पड़े थे. जिसकी वजह से उन्हें बैक और शोल्डर इंजरी भी हुई थी. फिल्म में ठगों के कमांडर खुदाबख्श के रोल में दिखे अमिताभ का कोई जवाब नहीं था. उनका लुक भी जबरदस्त था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
अमिताभ बच्चन ने साउथ इंडियन फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में गेस्ट अपीयरेंस दिया था. मूवी ने उनका रोल बड़ा नहीं था लेकिन जितनी देर के लिए भी वे स्क्रीन पर आए छा गए. मूवी में अमिताभ का सबसे अलग अंदाज दिखा. लंबी सफेद दाढ़ी, लंबे बाल, माथे पर लाल टीका लगाए अमिताभ को पहचानने में कोई भी गच्चा खा जाए. मूवी ने अच्छा बिजनेस किया था.
102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन ने 102 साल के बिंदास पिता का रोल प्ले किया था. फिल्म के लिए एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपना गेटअप बदला. लंबी सफेद दाढ़ी- बाल, आंखों में बड़ा सा चश्मा लगाए अमिताभ बुजुर्ग शख्स के किरदार में भी काफी हैंडसम लगे. क्रिटिक्स ने फिल्म का काफी सराहा था. बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया था.
1988 में आई फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन के लुक को कौन भुला सकता है. उस दौर में बिग बी का ये लुक बेहद हिट हुआ. ब्लैक जैकेट-पैंट, ग्लवस और एक स्लीव्स पर लटकती चेन (जिससे वे दुश्मनों को मार गिराया करते थे) में अमिताभ डैशिंग नजर आए थे. अमिताभ का ये कॉस्ट्यूम काफी हैवी बताया जाता है. ये फिल्म हिट रही थी.
दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ अमिताभ बच्चन ने पीकू में काम किया था. बंगाली बुजुर्ग पिता के रोल में दिखे बिग बी का स्पोर्टिंग अंदाज काफी पसंद किया गया. मूवी में वे कुर्ते पायजामे और हैट पहने नजर आए. ये फिल्म हिट रही थी.
फिल्म झूम बराबर झूम में अमिताभ बच्चन रॉकस्टार बने थे. सिर पर टोपी लगाए, कलरफुल आउटफिट, लंबे बाल, हाथों में गिटार और फ्रेंच कट दाढ़ी में बिग बी डैशिंग दिखे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.