बिग बॉस 13 में कपल बने आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रैंड न्यू सॉन्ग कल्ला सोहना नहीं 19 मार्च को शाम 5 बजे रिलीज होगा. आसिम-हिमांशी के फैंस को इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार है.
बुधवार को आसिम-हिमांशी ने सॉन्ग लॉन्च से पहले इसका प्रमोशन किया. उन्होंने अपने सॉन्ग को टिक टॉक पर प्रमोट किया. कई सारे टिक टॉक वीडियो बनाए.
इस बीच आसिम हिमांशी कोरोना वायरस से बचने की भी कोशिश करते दिखे. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनोंं मास्क लगाए हुए दिखते हैं.
आसिम हिमांशी कोरोना के प्रकोप से पूरी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने गाने का प्रमोशन नहीं टाला, हां लेकिन कोरोना से बचने के पूरे इंतजाम किए.
आसिम-हिमांशी के इस अपकमिंग सॉन्ग को सुपरहिट सिंगर नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है. इस म्यूजिक वीडियो में आसिम-हिमांशी पहली बार साथ नजर आएंगे.
आसिम-हिमांशी की रोमांटिक केमिस्ट्री पर नेहा कक्कड़ की आवाज का तड़का इस गाने को खास बनाता है. गाने के शूटिंग की कई तस्वीरें पहले से फैंस के बीच वायरल हैं.
इस सॉन्ग में आसिम-हिमांशी की फ्रेश केमिस्ट्री संग उनका रोमांटिक अवतार भी देखने को मिलेगा. बिग बॉस में आसिम-हिमांशी का प्यार परवान चढ़ा था.
आसिम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि तब हिमांशी ने आसिम के प्रपोजल का कोई जवाब नहीं दिया था.
शो खत्म होने के बाद हिमांशी ने आसिम के लिए अपनी फीलिंग्स को कुबूल किया. हिमांशी और आसिम की जोड़ी फैंस की सबसे फेवरेट जोड़ियों में शुमार है.
शो के बाहर निकलने के बाद आसिम रियाज का जैकलीन फर्नांडिज संग म्यूजिक वीडियो मेरे अंगने में रिलीज हुआ था. इस गाने ने यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड किया था. देखना होगा आसिम का दूसरा म्यूजिक वीडियो कितना सक्सेसफुल होता है.
PHOTOS: INSTAGRAM