scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों में अक्षय ने देश को आतंक के खतरे से बचाया

सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों में अक्षय ने देश को आतंक के खतरे से  बचाया
  • 1/6
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को भी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन ट्रेलर में एक चीज देखने लायक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार मुंबई को एक बड़े आतंकी हमले से बचाने वाले हैं. अब अक्षय के लिए ये कोई नई थीम नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में आई हैं जहां अक्षय ने देश को दुश्मनों से बचाया है, जहां उन्होंने गलत के खिलाफ आवाज उठाई है. अक्षय कुमार की ऐसी ही फिल्मों के  बारे में जानते हैं
सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों में अक्षय ने देश को आतंक के खतरे से  बचाया
  • 2/6
हॉलीडे

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म हॉलीडे दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में अक्षय कुमार मुंबई में होने वाले एक बड़े आतंकी हमले को रोकना होता है. उन्हें पता चलता है कि मुंबई में कई सारे स्लीपर सैल एक्टिव हैं.अब अक्षय उन स्लीपर सैल को खत्म करने के मिशन पर निकल पड़ते हैं और देश को एक बड़े आतंकी हमले से  बचाते हैं. फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया था.

सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों में अक्षय ने देश को आतंक के खतरे से  बचाया
  • 3/6
एयरलिफ्ट

फिल्म एयरलिफ्ट सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि इराक कुवेत पर हमला कर देता है. उस हमले के चलते कुवेत में रह रहे कई सारे भारतीय फंस जाते हैं और अपने वतन हिंदुस्तान वापस जाने की गुहार लगाते हैं. तब अक्षय कुमार उन भारतीयों की मदद करने के लिए आगे आते हैं. वो अपनी जान पर खेलकर सभी भारतीयों को सुरक्षित  हिंदुस्तान लेकर जाते हैं. एयरलिफ्ट का डायरेक्शन राजा कृष्ण मेनन ने किया है.

Advertisement
सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों में अक्षय ने देश को आतंक के खतरे से  बचाया
  • 4/6
बेबी

फिल्म बेबी भी सत्य घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है. फिल्म में अक्षय कुमार एक इंटेलिजेंस के एजेंट बने हैं. वो एक मिशन पर निकलते हैं जहां उन्हें सभी आतंकवादी और उनके ठिकानों को नष्ट करना होता है. वो एक आतंकवादी की तलाश में पाकिस्तान तक जहां पहुंचते हैं. बेबी में दिखाया गया है कि अक्षय अपने मिशन में कामयाब भी होते हैं और बड़े आतंकी मौलाना को जिंदा हिंदुस्तान भी लेकर आ जाते हैं.
सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों में अक्षय ने देश को आतंक के खतरे से  बचाया
  • 5/6
गब्बर इज बैक

अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक कई कारणों के चलते सुर्खियों में रही. फिल्म में अक्षय का नया लुक भी काफी पसंद किया  गया और फिल्म की थीम की भी तारीफ हुई. इस फिल्म में दिखाया गया था कि देश में भ्रष्टाचार कितना ज्यादा हो चला है. फिल्म में अक्षय गब्बर के स्टाइल में भ्रष्टाचारियों को मारते हैं. अब कहने को कानून हाथ मे लेना गलत है लेकिन फिल्म में अक्षय ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मुहीम तो छेड़ी ही थी.

सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों में अक्षय ने देश को आतंक के खतरे से  बचाया
  • 6/6
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

अनिल शर्मा निर्देशित अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी. फिल्म में दोनों की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म राष्ट्रप्रेम से भरी हुई थी और दर्शकों में देशभक्ति की भावना को जगाया था. फिल्म में अक्षय बॉर्डर पर आतंकवादियों का सफाया करते हैं. वो पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
Advertisement