कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतते हुए भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इस वजह से कई सारे काम पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी इसका काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद पड़ी है. इसी बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार लॉकडाउन में शूटिंग करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. वे हमेशा ही शूटिंग में बिजी रहते हैं. अब एक्टर लॉकडाउन में भी शूटिंग कर रहे हैं. मुंबई के कमालिस्तान स्टूडियो से उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं.
फोटोज में वे डायरेक्टर आर बाल्की के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. फोटोज में वे ज्यादा साफ तौर पर तो नजर नहीं आ रहे मगर उन्हें मास्क लगाए हुए कैमरे के सामने खड़े देखा जा सकता है.
फोटोज में जैसा कि नजर आ रहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शूटिंग के लिए कास्ट और क्रू को काफी छोटा रखा गया है और कम से कम लोगों के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है.
क्रू के सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं और अगर एक दूसरे के करीब भी हैं तो सभी ने मास्क लगा रखा है. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो सेट पर एक सेनिटाइजेशन बूथ भी लगाया गया है जहां से गुजर कर ही शूटिंग सेट पर एंट्री मिल रही है.
लॉकडाउन के बाद से मुंबई में होने वाली ये पहली शूटिंग है. जोगेश्वरी के कमालिस्तान स्टूडियो में अक्षय कुमार ये शूटिंग गवरमेंट कैंपेन के लिए कर रहे हैं.
अक्षय कुमार जिस कैंपेन के लिए शूटिंग कर रहे हैं उसका मकसद लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अवेयर करने और सेफ्टी का पूरा ख्याल रखने पर केंद्रित है.
अक्षय कुमार की इस शूटिंग के बाद से इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स के लिए भी उम्मीद की किरण जागी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही नई गाइडलाइन्स के साथ शूटिंग शुरू की जा सकती है.