scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी

इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी
  • 1/7
अक्षय कुमार को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है. अक्षय ने अपने शानदार करियर में हर किस्म की फिल्मों में काम किया. उनके अभिनय में विविधिता भी बहुत गहरी है. एक्शन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद जब अक्षय ने कॉमेडी की तरफ रुख किया तो यहां भी वो सफल साबित हुए. आजकल वो सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बना रहे हैं और समाज को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.
इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी
  • 2/7
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब में हुआ था. बचपन में अक्षय बहुत शरारती थे. पढ़ाई में बचपन से ही उनकी रुचि नहीं थी. मगर खेल-कूद में उनका खूब मन लगता था. खासकर की क्रिकेट और वॉलीबॉल में वो माहिर थे.
इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी
  • 3/7
जब वो 8वीं कक्षा में पढ़ते थे तभी से उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने बैंकॉक जा कर इसकी तालीम ली. इसके अलावा उन्होंने थाइलैंड जाकर  Muay Thai सीखा. इस दौरान उन्होंने एक कुक और वेटर के रूप में भी काम किया.
Advertisement
इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी
  • 4/7
बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि जो जीता वही सिकंदर में दीपर तिजोरी के रोल के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था. मगर वो इसमें रिजेक्ट कर दिए गए थे. ताईकांडो जैसे गेम में अक्षय ने ब्लैक बेल्ट भी जीती है.
इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी
  • 5/7
फिल्म स्पेशल 26 की कमाई को लेकर अक्षय फिल्म में अपने को-स्टार अनुपम खेर से शर्त हार गए थे. अनुपम के मुताबिक फिल्म की कमाई ज्यादा होनी थी. मगर अक्षय ने इतने कलेक्शन की उम्मीद नहीं लगाई थी. बता दें कि शर्त हारने के बाद अक्षय को टेबल के ऊपर खड़े होकर डांस करना पड़ा था.
इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी
  • 6/7
अक्षय कुमार अंधविश्वास में भी काफी भरोसा रखते हैं. वो 9 नंबर को अपने जीवन में लकी मानते हैं. बच्चे के जन्म होने से लेकर जितनी भी अच्छी चीजें उनके जीवन में हुई हैं उसका कनेक्शन 9 से जरूर रहा है.
इस सुपरहिट फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे अक्षय, आज हैं खिलाड़ी
  • 7/7
अक्षय कुमार काफी सादा और नियमित जीवन जीते हैं. वो रोज सुबह जॉगिंग करते हैं. इसके अलावा वो 10 बजे तक खा कर सो भी जाते हैं. चाहें वो विदेश में रहें या फिर शूटिंग पे बहुत कम ही ऐसा होता है तब वो अपनी नियमित दिनचर्या को बदलते हैं.
Advertisement
Advertisement