कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी तस्वीरों को एंटीलिया की बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये साज सज्जा मुकेश अंबानी के घर और आस-पास की हैं. ये सब शादी के मद्देनजर किया गया है. यहां तक कि एंटीलिया जाने वाले रास्तों को फूलों से सजाया गया है. सजावट में गुलाबी, लाल और सफेद रंग के फूलों का इस्तेमाल किया है. हालांकि इसी ऑफिशियल सोर्स से यह कन्फर्म नहीं है कि तस्वीरें एंटीलिया की ही हैं और साज सज्जा आकाश श्लोका की शादी के लिए की गई है.