मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है. यह घटना मंगलवार दोपहर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कभी इसी इमारत में ऐश्वर्या राय बच्चन और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रहा करते थे. इस बल्डिंग में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी रहती हैं.
जैसे ही ऐश्वर्या राय को इस घटना का पता चला वे पति अभिषेक बच्चन के साथ बिना देरी किए मौके पर पहुंची.
खबरों के मुताबिक आग ला मेर नाम की इस बिल्डिंग के 10 वें और 11वें फ्लोर पर लगी जहां सचिन तेंदुलकर के सुसराल वाले रहते थे. जबकि ऐश्वर्या राय की मां 12वीं मंजिल पर रहती हैं.
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थीं. बताया जा रहा है कि इमारत में कुल 16 मंजिल हैं.
ऐश्वर्या भी अभिषेक बच्चन से शादी से पहले इसी इमारत में रहा करती थीं.
बांद्रा पुलिस स्टेशन की असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सविता शिंदे ने इस घटना के बारे में बताया, 'जब आग लगी तब सचिन तेंदुलकर के ससुर 11वें फ्लोर पर मौजूद थे. वह अपने नौकर के साथ बिल्डिंग से बाहर निकलने में कामयाब रहे. किसी को भी कोई चोट लगने या हताहत होने की सूचना नहीं है.'
अकसर कई इवेंट्स और आउटिंग्स पर अपनी मां के साथ नजर आने वाली ऐश्वर्या राय इस खबर से काफी परेशान दिखीं.
बिल्डिंग में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
अपनी बिल्डिंग के बाहर अभिषेक बच्चन के साथ खड़ी नजर आ रहीं ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय.