टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे बिग बॉस-12 से बाहर हो चुकी हैं. सृष्टि का एविक्शन ना सिर्फ उनके लिए बल्कि फैंस के लिए भी शॉकिंग रहा. घर से निकलने के बाद दिए गए इंटरव्यू में सृष्टि ने अपनी जर्नी के बारे में खुलासा किया. उन्होंने ये भी बताया कि वे किसे बिग बॉस-12 का विनर बनते हुए देखना चाहती हैं.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में सृष्टि ने कहा, ''मेरे लिए हर समय बिग बॉस-12 विनर करणवीर बोहरा ही रहेंगे. ये ट्रॉफी के हकदार हैं.''
घर में रोहित सुचांती और उनकी नजदीकियां काफी चर्चा में रहीं. इस पर सृष्टि ने कहा- ''मेरी और रोहित की दोस्ती प्योर है. हमें लेकर जो बातें की जा रही हैं वे मुझे परेशान करती हैं. रोहित से ज्यादा मेरी बॉन्डिंग करणवीर से थी, लेकिन उनके बच्चे हैं इसलिए लोग ऐसा एंगल नहीं ले पा रहे हैं. रोहित और मेरी उम्र एक है, इसलिए भी लोग हमारे बीच अफेयर की चर्चाएं चला रहे हैं.''
सृष्टि बिग बॉस-12 की सबसे स्टाइलिस्ट कंटेस्टेंट बनकर उभरीं. उनके स्टनिंग आउटफिट और हेयरस्टाइल सुर्खियों में रहे. शो में उनके द्वारा पहने गए नाइटसूट्स के बारे में ऐसा भी कहा गया कि वे हिना खान को कॉपी कर रही हैं. एविक्ट होने के बाद सृष्टि ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
सृष्टि ने कहा, ''अगर आप मेघा और जसलीन को देखें तो वो भी नाइटसूट पहनते हैं. उनके पास नाइटसूट के कलेक्शन हैं. तो क्या वे मुझे कॉपी कर रहे हैं.? अगले सीजन में भी कोई इसी तरह की ड्रेस और नाइटसूट के साथ आएगी, तब लोग कहेंगे कि ये सृष्टि को कॉपी कर रही है. ''
''ये बस एक इत्तेफाक है. अगर मैं हिना जैसे नाइटसूट पहन रही हूं तो इसका ये मतलब नहीं कि मैं उन्हें कॉपी कर रही हूं. ये सही नहीं है. हर कोई अपनी मेहनत करता है और किसी की मेहनत का क्रेडिट किसी और को देना सही नहीं है. हिना ने अपने लुक्स पर बहुत मेहनत की थी. मैंने भी अपने लुक पर मेहनत की है.''
उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरे स्टाइल को पसंद किया. सच कहूं, मैं अच्छे से ड्रेसअप और हेयरस्टाइल खुद को बिजी रखने के लिए बनाती थी. मुझे नहीं पता था कि ये बाहर इतना अच्छा जाएगा. अब जब लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं तो मैं प्राउड फील कर रही हूं.''
बता दें, सृष्टि रोडे छोटी बहू, चलती का नाम गाड़ी, इश्कबाज और पुनर्विवाह जैसे सीरियल में नजर आई हैं. बिग बॉस हाउस में उनकी छवि क्यूट और बबली गर्ल की उभरकर सामने आई. शो में उनका स्ट्रॉन्ग पार्टिसिपेशन नहीं रहा. वे शो को मसालेदार कंटेंट नहीं दे पा रही थीं. शायद यही उनके एविक्शन की वजह बनी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)