फिल्म प्रमोशन के लिए भी सितारे क्या क्या करते हैं. हाल ही में मुंबई में परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के प्रमोशन के लिए बारिश में ही निकल पड़े. बारिश से बचने के लिए चुलबुली परिणीति को भी दौड़ना ही पड़ा.
'दावत-ए-इश्क' के बारे में बात करते हुए परिणीति ने बताया कि यह फिल्म खाने और प्यार के जश्न के बारे में है.
चलिए, बारिश से बचने के लिए आदित्य को कम से कम छाता तो मिल ही गया.
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर एक लखनवी शेफ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बताया जाता है कि उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार रही है.