scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत

तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. अपने छोटे बेटे रेयांश के साथ वह खूबसूरत वक्त बिता रही हैं. आजकल वह बेटे के साथ लंदन में हॉलिडे पर हैं. वहां से बेटे को इस अंदाज में गोद में लिए एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर की है. मासूम से नजर आ रहे रेयांश की यह फोटो काफी क्यूट है. फैंस मां-बेटे की इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं.
तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत
  • 2/7

बेटे के साथ वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं. अगर आप रेयांश की इन तस्वीरों पर गौर फरमाएंगे तो जानेंगे कि क्यूटनेस और स्मार्टनेस के मामले में उनका बेटा पॉपुलर स्टार किड तैमूर को बराबर की टक्कर दे रहा है.
तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत
  • 3/7

बेटे के जन्म के बाद श्वेता की जिंदगी उसके ही इर्द-गिर्द घूमती है. आजकल उन्होंने टीवी से दूरी बना रखी है.
Advertisement
तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत
  • 4/7

बता दें, टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी ने 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. श्वेता और अभिनव शो के सेट पर मिले थे. दोनों ने शादी करने से पहले 3 साल तक डेट किया था.

तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत
  • 5/7

इससे पहले श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी. शादी के 9 साल बाद साल 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया था. श्वेता ने राजा पर आरोप लगाया था कि वो उनके साथ मारपीट करते हैं.
तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत
  • 6/7

हालांकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्वेता और उनके पति अनुभव कोहली के बीच सब ठीक नहीं है. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों में करियर को लेकर बहुत बहस होती है.
तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत
  • 7/7

श्वेता और राजा चौधरी की एक बेटी पलक तिवारी भी है. जल्द ही उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
 
Advertisement
Advertisement