scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos

लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos
  • 1/7
जानी मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन इनदिनों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. पिछले दिनों ही ब्रिटिश बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट होने को लेकर श्रुति चर्चा में रहीं थी. अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने कथि‍त बॉयफ्रेंड संग आउटिंग पर नजर आईं.
लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos
  • 2/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति जिस शख्स को डेट कर रही हैं वे लंदन बेस्ड एक्टर माइकल कोरसेल हैं.
लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos
  • 3/7
श्रुति माइकल के साथ किसी रेस्टोरेंट से बाहर आती हुईं नजर आ रही हैं.
Advertisement
लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos
  • 4/7
श्रुति और माइकल दोनों ही केजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. ब्लैक आउटफिट में श्रुति का स्पोर्टी लुक शानदार नजर आ रहा है.
लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos
  • 5/7
बता दें श्रुति के इस रिलेशनशि‍प के बारे में सबसे पहले खबरें तब चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने माइकल के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.
लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos
  • 6/7
ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रुति माइकल के साथ हैंगआउट पर निकली हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस को उनकी मां सारिका और माइकल के साथ डिनर डेट पर देखा गया था.
लंदन बेस्ड बॉयफ्रेंड संग फिर हैंग आउट पर श्रुति हासन, Photos
  • 7/7
उस दौरान तस्वीरों से तो यही मालूम पड़ा कि श्रुति ने अपने बॉयफ्रेंड माइकल को मम्मी से मिलाया. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया. इन तस्वीरों को देखकर ये भी लगता है कि अब दोनों के रिश्ते को परिवार की तरफ से भी मंजूरी मिल गई है.
Photo: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement