नरेंद्र झा
एक्टर नरेंद्र झा ने बॉलीवुड में काफी लंबी पारी खेली थी. उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम भी किया. जी टीवी ने उन्हें सीरियल रावण में काम करने का मौका दिया. इस सीरियल में रावण ही मेन लीड में था और उसकी जिंदगी पर रोशनी डाली गई थी. सीरियल में नरेंद्र झा ने रावण का रोल निभाया था. अब पूरे देश में इस रोल के बहाने दर्शकों को कितना रिझा पाए, ये बताना मुश्किल है लेकिन बिहार में उन्होंने इस किरदार के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता बटोरी और उन्हें बिहार का रावण भी कहा जाने लगा.
FILMS AND SHOTS PRODUCTION