scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार

सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार
  • 1/7
बिना रावण के रामायण कभी पूरी नहीं हो सकती. जब भी रामायण का जिक्र होता है तब रावण का नाम होना जरूरी होता है. इस बात को सबसे पहले समझा था रामानंद सागर ने जिन्होंने 80 के दशक में दर्शकों को परोसी थी संपूर्ण रामायण. उस सीरियल ने हर मायने में इतिहास रचा था. शो का हर कलाकार बेमिसाल था. इसी कड़ी में अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था रावण का किरदार. उन्होंने उस किरदार को उस अंदाज में निभाया कि भविष्य में जो भी रावण का रोल निभाता, उसे बहुत मेहनत करनी पड़ती. ऐसा हुआ भी क्योंकि देश में रामानंद सागर के बाद भी कई रामायण बनाई गईं और कई रावण भी देखे गए. आइए एक नजर डालते हैं उन रावण पर और जानते हैं वो कितने सफल रहे-
सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार
  • 2/7
अखिलेंद्र मिश्रा

साल 2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने बनाई थी रामायण. उन्होंने अपने पिता के शो से प्रेरित होकर ही इसे बनाया था. शो में गुरमीत चौधरी राम के किरदार में थे वही देबिना बनर्जी सीता का रोल अदा कर रही थीं. शो में रावण की भूमिका में नजर आए थे अखिलेंद्र मिश्रा. 1980 की ही तरह इस रामायण को जनता का भरपूर प्यार मिला और रावण के रोल में अखिलेंद्र मिश्रा को भी सभी ने पसंद किया.

SAGAR ART ENTERPRISES
सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार
  • 3/7
आर्य बब्बर

एक्टर आर्य बब्बर को भी छोटे पर्दे पर रावण का किरदार निभाने का मौका मिला था. उन्होंने सीरियल महाबली हनुमान के लिए रावण का रोल प्ले किया था. अब वैसे तो उनकी एक्टिंग ठीक थी लेकिन हर किसी को वो वास्तविकता से दूर लगे. सीरियल के हनुमान को जनता ने खूब पसंद किया लेकिन रावण वो कमाल नहीं कर सका.

CONRILOE ENTERTAINMENT


Advertisement
सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार
  • 4/7
नरेंद्र झा


एक्टर नरेंद्र झा ने बॉलीवुड में काफी लंबी पारी खेली थी. उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम भी किया. जी टीवी ने उन्हें सीरियल रावण में काम करने का मौका दिया. इस सीरियल में रावण ही मेन लीड में था और उसकी जिंदगी पर रोशनी डाली गई थी. सीरियल में नरेंद्र झा ने रावण का रोल निभाया था. अब पूरे देश में इस रोल के बहाने दर्शकों को कितना रिझा पाए, ये बताना मुश्किल है लेकिन बिहार में उन्होंने इस किरदार के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता बटोरी और उन्हें बिहार का रावण भी कहा जाने लगा.

FILMS AND SHOTS PRODUCTION
सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार
  • 5/7
कार्तिक जयाराम

सीरियल सिया के राम को दर्शकों के बीच अच्छी लोकप्रियता मिली थी. शो को सीता की दृष्टि से दिखाया गया था. शो में रावण के रोल में कार्तिक जयाराम को रखा गया था. साउथ की इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करने वाले कार्तिक जयाराम के रावण वाले किरदार को लोग लंबे समय तक याद नहीं रख पाए.

TRIANGLE FILM COMPANY
सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार
  • 6/7
पारस छाबड़ा

बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट आने वाले पारस छाबड़ा ने रावण का किरदार भी निभा रखा है. सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में पारस ने रावल का किरदार निभाया था. उन्होंने उस किरदार को जीवित करने की पूरी कोशिश की. लेकिन रावण के जरिए पारस छाबड़ा ज्यादा लोकप्रियता नहीं कमा पाए.

CONRILOE ENTERTAINMENT
सिर्फ अरविंद त्रिवेदी नहीं, इन कलाकरों ने भी निभाया रावण का किरदार
  • 7/7
तरुण खन्ना

देवों के देव महादेव टीवी इतिहास में सफल सीरियल में गिना जाता है. शो की कहानी से लेकर हर किरदार तक, सब कुछ इतना बेहतरीन था कि दर्शकों का दिल खुश हो गया. शो में तरुण खन्ना रावण के रूप में नजर आए थे. अब वैसे तो ये सीरियल भगवान शिव के बारे में था लेकिन इस में रामायण पर भी रोशनी डाली गई थी. तरुण की एक्टिंग की काफी तारीफ देखने को मिली थी.

TRIANGLE FILM COMPANY
Advertisement
Advertisement