बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर लोकसभा चुनाव 2019 में मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. उर्मिला मातोंडकर ने सोमवार को बांद्रा कलेक्टर ऑफिस में जाकर नामंकर भरा. नामंकन के खास मौके पर उर्मिला मातोंडकर का अंदाज देखने लायक था.
उर्मिला ने नामंकन के वक्त सफेद रंग का सूट पहना था और सिर पर नारंगी साफ बांधकर रखा था. उर्मिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी सपोर्टर और मीडिया का शुक्रिया अदा किया.
कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मांतोडकर ने नामंकन के दौरान अपनी संपत्ति करीब 68.28 करोड़ रुपये घोषित की है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है.
चुनाव आयोग में दाखिल उर्मिला के हलफनामे के अनुसार, 2013-14 में मातोंडकर की आय 1.27 करोड़ रुपये थी. 2017-18 में दोगुने से भी ज्यादा 2.85 करोड़ रुपये हो गई. उनकी चल संपत्ति 40,93,46,474 रुपये और अचल संपत्ति 27,34,81,000 रुपये है.
बताते चलें कि उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर के रहने वाले एमए मीर से शादी की है. उनकी चल संपत्ति 32,35,752.53 रुपये और अचल संपत्ति 30,00,000 रुपये है, इस तरह उनकी कुल संपत्ति लगभग 62.35 लाख रुपये है. मीर पेशे से मॉडल और बिजनेसमैन हैं.
मातोंडकर ने इसके अलावा 32 लाख रुपये का ऋण भी ले रखा है. उनकी संपत्तियों में बैंक में जमा, नकदी, गाड़ियां और जमीन तथा संपत्ति में निवेशों को जोड़ा गया है .
बता दें मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होंगे.
PHOTOS: इंस्टाग्राम