scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मों की तरह अफेयर भी चर्चित, नरगिस से जुड़ा राज कपूर का नाम

फिल्मों की तरह अफेयर भी चर्चित, नरगिस से जुड़ा राज कपूर का नाम
  • 1/5
हिंदी सिनेमा के 'शोमैन' दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर का जन्म 14 दिंसबर 1924 पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते शोमैन की ख्याति प्राप्त की. इस महान कलाकार की निजी जिंदगी काफी कलरफुल रही. हिंदी सिनेमा के इस हैंडसम स्टार पर कई हीरोइनें जान छिड़कती थीं. लेकिन राज कपूर का दिल तो नरगिस और वैजयंतीमाला के लिए धड़कता था. जानते हैं उनके रिलेशनशिप से जुड़ी अहम बातें.
फिल्मों की तरह अफेयर भी चर्चित, नरगिस से जुड़ा राज कपूर का नाम
  • 2/5
ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में पिता के अफेयर का जिक्र करते हुए कहा था कि राज कपूर को सिनेमा, शराब और बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस से प्यार था. उस दौर की पॉपुलर अदाकारा नरगिस के साथ उनका अफेयर था. उन दिनों राज कपूर और नरगिस सिल्वर स्क्रीन की आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार थे. पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी.
फिल्मों की तरह अफेयर भी चर्चित, नरगिस से जुड़ा राज कपूर का नाम
  • 3/5

बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस रही नरगिस के साथ राज कपूर ने करीब 16 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. दोनों की जोड़ी ने 9 साल तक पर्दे पर राज किया.
Advertisement
फिल्मों की तरह अफेयर भी चर्चित, नरगिस से जुड़ा राज कपूर का नाम
  • 4/5
नरगिस और राज शादी करना चाहते थे. लेकिन राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर और नरगिस की मां जद्दनबाई इसके सख्त खिलाफ थे. समय के साथ-साथ दोनों के दरमियां गलतफहमियां बढ़ीं और इनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी. आखिर में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली और राज ने कृष्णा कपूर से.
फिल्मों की तरह अफेयर भी चर्चित, नरगिस से जुड़ा राज कपूर का नाम
  • 5/5
राज कपूर का वैजयंतीमाला के साथ अफेयर भी सुर्खियों में रहा. पत्नी को अफेयर के बारे में पता चलने के बावजूद उन्होंने वैजयंतीमाला से रिश्ता खत्म नहीं किया.
Advertisement
Advertisement