नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के जीवन पर आधारित किताब एन ऑर्डिनरी लाइफ को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस किताब के जरिए नवाज ने पहली बार नवाज़ ने महिलाओं के साथ अपने क्लोज रिलेशन पर खुलकर बातें की. खासकर उन्होंने एक्ट्रेस निहारिका का नाम लेकर उनके साथ अपने रिलेशनशिप की चर्चा की. सोमवार को किताब के अंदर इन बातों के खुलासे के बाद सम्बंधित निहारिका की प्रतिक्रया भी सामने आई है. एक फ़िल्मी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में निहारिका ने नवाज की तमाम बातों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किताब बेचने के लिए उनके बारे में अश्लील बातें की गईं. नीचे नवाज ने निहारिका और अपने दूसरे रिलेशनशिप को लेकर क्या कहा था पढ़ सकते हैं.
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी 'एन ऑडिनरी लाइफ' 25 अक्टूबर
को रिलीज होने वाली है. किताब को नवाज के साथ जर्नलिस्ट रितुपर्णा चैटर्जी
ने लिखा है. इसमें नवाज की जिंदगी में आई लड़कियों का भी जिक्र है.
अपने
अफेयर का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा- जब मैं मुबंई में एक प्ले कर रहा
था, तब एक लड़की सुनीता से मुझे प्यार हो गया. वो रोज मेरे घर आती थी और
दीवार पर हमारा नाम लिखती थी. उसके बाद वो अपने घर गई. वहां से आने के बाद
उसने मुझसे सारे संपर्क खत्म कर लिए. हो सकता है लोगों ने उससे कहा हो कि
स्ट्रगल करने वाले शख्स से प्यार कर के क्या करोगी.
उसके बाद मैं
डिप्रेशन में चला गया. मैं एक दिन ट्रेन के सामने आकर जान देने की भी सोच
रहा था, लेकिन मैं रुक गया. उस दिन मैंने ठान लिया कि मुझे कभी किसी रिश्ते
में इतना सीरियस नहीं होना. आज सुनीता सबसे कहती है कि एक समय वो मेरे साथ
सीरियस रिलेशनशिप में थी.
नवाज ने न्यूयॉर्क में एक वेट्रेस के साथ
वन नाइट स्टैंड भी किया. किताब में उन्होंने लिखा है- 2006-2010 का समय
बहुत अच्छा था. फिल्म में मेरी पहचान बनने लगी थी. विदेश मुझ पर पहली बार
मेहरबान हुआ था. काम और प्यार दोनों मामले में. मैं न्यूयॉर्क के एक कैफे
में अपने दोस्त के साथ था. एक वेट्रेस मुझे देखे जा रही थी... तुम? तुम
एक्टर हो ना? मैंने कहा- हां. आपने मेरी कौन सी फिल्म देखी है? गैंग्स ऑफ
वासेपुर? वो याद करते हुए बोली- नहीं, नहीं, लंचबॉक्स. हमने बात की और मुझे
कहना चाहिए कि जो न्यूयॉर्क में होता है, वो वहीं रहता है.
नवाज की
लाइफ में सुजैन नाम की लड़की भी आई थी. उन्होंने लिखा- वो न्यू जर्सी की
थी, जो न्यूयॉर्क में रहती थी. हम वहां मिले और प्यार हो गया. वो मुंबई आई
और मेरे साथ रहने लगी. वो अपना वीजा आगे बढ़वाती रहती थी. फिल्म मिस लवली
की शूटिंग शुरू हो गई. वो मेरे साथ शूट पर जाती थी. फिर वो समय आया जब उसका
वीजा खत्म हो गया और उसे न्यूयॉर्क जाना पड़ा.
सुजैन के न्यू यॉर्क
के जाने के बाद नवाज की जिंदगी में मिस इंडिया निहारिका सिंह की एंट्री
हुई. उन्होंने लिखा है- एक दिन में निहारिका के साथ डांस सीक्वेंस की
शूटिंग कर रहा था. तभी उन्होंने मुझसे दूरी बना ली. वो चुप सी हो गईं. उसके
पहले वो बहुत फ्रेंडली थीं. मैंने उनसे कई बार पूछा, लेकिन उन्होंने जवाब
नहीं दिया. एक दिन मैंने उन्हें अपने घर मटन डिश खाने के लिए इन्वाइट किया.
वो घर आईं और उन्होंने मेरे खाने की तारीफ भी की.
उस दिन उन्होंने मुझे
अपने घर खाने पर बुलाया. जब मैं उनके घर गया, तो वहां छोटे-छोटे कैंडल्स
लगे थे. निहारिका बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हमारा रिश्ता डेढ़ साल तक चला
था. इसी बीच नवाज को सुजैन के ई-मेल्स आने लगे थे. नवाज उन्हें
रिप्लाई नहीं करते थे. उन्हें लगा उनकी चुप्पी से सुजैन सब समझ जाएगी. एक
दिन सुजैन का इ-मेल निहारिका ने पढ़ लिया. वो बहुत गुस्सा हुई.
उसके
बाद निहारिका ने सुजैन को रिप्लाई किया कि मैं तुम्हें अब मेरी जिंदगी में
नहीं चाहता. सुजैन को समझ आ गया कि यह मेल मैंने नहीं किया है. उसके बाद
सुजैन संग मेरा रिश्ता खत्म हो गया.
निहारिका संग अपने रिश्ते पर
उन्होंने लिखा- निहारिका बुद्धिमान लड़की थी. वो मेरे स्ट्रगल को समझती थी.
वो चाहती थी कि हम दूसरे कपल्स की तरह प्यारी-प्यारी बातें करें. लेकिन
मेरा लक्ष्य सिर्फ उनके साथ फिजिकल होना था. वो यह समझ गई थीं. उन्होंने
मेरे साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए.