scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर

पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर
  • 1/7
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान लॉकडाउन में फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अब आमिर खान की बेटी इरा खान ने फैमिली संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में आमिर खान सूटेड-बूटेड नजर आ रहे हैं.
पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर
  • 2/7
आमिर अपनी फैमिली संग नेटफिलिक्स की वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर देख रहे थे. इसमें जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं. बता दें कि इस वेब सीरीज से आमिर की भतीजी  जायन खान ने डेब्यू किया है.
पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर
  • 3/7
फोटोज को आमिर खान की बेटी इरा खान ने शेयर किया है. तस्वीरों में आमिर खान का लुक कुछ बदला-बदला नजर आया. वो चश्मा लगाए, ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करते दिखे.

Advertisement
पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर
  • 4/7
तस्वीरों में आमिर की पत्नी किरण राव भी नजर आईं. किरण राव ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं इरा खान येलो कलर की साड़ी में दिखीं.

पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर
  • 5/7
इरा खान येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. ओपन हेयर और हूप्स इयररिंग्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे.
 
पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर
  • 6/7
वर्क फ्रंट पर आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. इस फिल्म में करीना कपूर खान उनके अपोजिट रोल में हैं. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है.
पत्नी-बेटी संग आमिर खान की मूवी नाइट, फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर
  • 7/7
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement