'सन ऑफ सरदार' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के रिलीज से पहले अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी धीर पहुंचे आजतक के ऑफिस. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने जमकर भंगड़ा किया.
फिल्म 13 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का डायलॉग दीवाली बेकार बिना 'सन ऑफ सरदार' इन दिनों काफी चर्चा में है.
इस दौरान अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने पंजाबी में बातचीत भी की.
फिल्म में जहां अजय देवगन दो घोड़ों पर स्टंट करते नजर आएंगे तो नहीं सोनाक्षी सिन्हा 'इंपोर्टेड बुल्ट' चलाती नजर आएंगी.
फिल्म रिलीज से पहले ही कई विवादों में घिर गई है. हालांकि अजय देवगन फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं.
फिल्म में लंबे समय बाद जूही चावला भी दिखाई देंगी, इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
'सन ऑफ सरदार' पंजाब की कहानी है. जस्सी (अजय देवगन) एक मस्तमौला और प्यार बांटने वाला सरदार है. लंदन में वह रहता है.
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की एक झलक पाने को लोग बेकरार हो गए थे.
सोनाक्षी और अजय आजकल पूरी तरह से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
अजय देवगन चेक शर्ट के साथ डेनिम की जैकट पहन पहुंचे आजतक के ऑफिस.
सोनाक्षी सिन्हा ने ढोल वालों के साथ जमकर भांगड़ा किया.
खबर है कि ओवरसीज मार्केट में सन ऑफ सरदार कुल 350 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी.
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने इस दौरान फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई कई रोचक घटनाओं की भी जिक्र किया.
पंजाब में इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
फिल्म के गाने काफी हिट हो रहे हैं.
फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे हालांकि सल्लू महज एक गाने में नजर आएंगे.
हालांकि शाहरुख खान और अजय ने एक दूसरे को लेकर किसी भी तरह का कोई कमेंट नहीं पास किया है.
अजय देवगन ने हाल ही में यश राज बैनर को लीगल नोटिस भिजवाई और कहा कि उन्होंने ईद के वक्त रिलीज हुई अपनी फिल्म एक था टाईगर के साथ ही अपनी दूसरी फिल्म जब तक है जान के लिए थियेटर बुक कर लिये थे और इस वजह से उन्हें सन ऑफ सरदार के लिए थियेटरों की कमी पड़ गयी है.
साथ ही भारत में भी सभी बड़े मार्केट में स्थित सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी.
खबर है कि ओवरसीज मार्केट में सन ऑफ सरदार कुल 350 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी.
इंडिया में भले ही अजय देवगन को अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार को लेकर सिनमाघरों की कमी महसूस हो रही हो लेकिन ओवरसीज मार्केट में सन ऑफ सरदार को स्क्रीन्स को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
अपने इस एक्सपीरियंस को लेकर बेशक सोनाक्षी खुद भी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि बाइक चलाना सीखने की बात को लेकर मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं.
हालांकि, शुरुआत में थोड़ी हिचक के बाद सोनाक्षी ने तय कर लिया कि इस सीन को अच्छी तरह परफॉर्म करने के लिए वह बाइक चलाना सीखेंगी.
उनका कहना था कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी टू-व्हीलर नहीं चलाई है. फिर दिक्कत की बात यह थी कि ड्राइविंग वाला यह सीन उनको इंडियन ड्रेस पहनकर करना था.
जब सोनाक्षी को बताया गया कि उनको बाइक भी चलानी पड़ेगी, तब वह बहुत नर्वस हो गई थीं.
वैसे, अपने इस रोल के लिए उन्होंने खासतौर पर बाइक चलाई है और इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग भी ली.
अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी सिन्हा काफी बबली कैरेक्टर में नजर आएंगी, जिसे वह अपनी रियल लाइफ से काफी अलग मानती हैं.
यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म को यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
कुछ अनसोची बातें जस्सी के साथ होती है और कन्फ्यूजन के कारण कई हास्यास्पद घटनाएं घटती हैं और दमदार एक्शन भी देखने को मिलता है.
घटनाएं कुछ ऐसी घटती हैं कि जस्सी को मीत के घर जाना पड़ता है, यहां उसकी मुलाकात बिल्लू (संजय दत्त) से होती है जो मीत के घर का मुखिया है.
पंजाब में वह अपनी जमीन बेचने के सिलसिले में आता है. यहां उसकी मुलाकात मीत (सोनाक्षी सिन्हा) से होती है. मीत को देखते ही जस्सी उससे प्यार कर बैठता है.