'वोग' इंडिया की पांचवीं सालगिरह की पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की.
वोग इंडिया के पांचवीं सालगिरह के मौके पर बॉलीवुड अदाकारा दिया मिर्जा भी पहुंची.
सव्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए ड्रेस में दिखा जैक्लीन का जलवा.
गौरव गुप्ता की डिजाइनर ड्रेस में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की अभिनेत्री रिचा चड्ढा पहुंचीं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की अभिनेत्री आलिया भट्ट भी अपने मनमोहक अंदाज में नजर आई.
अपने दिलकश में अंदाज में सेक्सी बैक दिखाती हुई सोनल चौहान.
वोग इंडिया के पांचवीं सालगिरह के मौके पर ग्लैमर की चकाचौंध से भरपूर एक्ट्रेस काजोल कुछ इस अंदाज में नजर आई.
अपने डिजाइनर ड्रेस में तानिशा बेहद आकर्षक दिखी.
इस मौके पर शज़ान पद्मसी अपने ड्रेस बेहद हॉट लग रही थीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी अपनी बहन सुषमा रेड्डी के साथ पहुंची.
इस मौके पर लंबे समय के बाद मॉडल-एक्टर गायत्री जोशी को कैमरे में कैद किया जा सका.
राहुल खन्ना अपने सूट में बेहद हेंडसम लग रहे थे.
अभिनेत्री यामी गौतम भी बेहद आकर्षक लिबास में मौजूद थी.
इस मौके पर सिमोन सिंह अपने पसंदीदा ग्रीन गाऊन में पहुंची.
इस मौके पर डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा फोटो के लिए पोज देते हुए.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के डायरेक्टर करण जौहर के साथ आलिया भट्ट.
इस मौके पर एक्टर अर्जन बाजवा फोटो के लिए पोज देते हुए.
बहुत दिनों के बाद इस मौके पर राहुल बोस भी नजर आए.
अपने स्टाइलिश ड्रेस में सिद्धार्थ माल्या भी मौजूद थे.
फोटो के लिए पोज देते हुए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा.
अपने मद्धिम सफेद ड्रेस में अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथ काफी जंच रही है.
इस मौके पर प्रतीक बब्बर अकेले ही पहुंचे.
तारा शर्मा अपने पति रूपक सलूजा के साथ इस इवेंट में नजर आईं.
डिजायनर नीता लूला और मॉडल नेहा लूला इस दौरान साथ नजर आईं.
कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस भी इस मौके पर नजर आए.
इस इवेंट पर पहुंचे हर शख्स का अंदाज एक-दूसरे से जुदा और शानदार था.
इस दौरान अभिनेत्री जिया खान वाइट ड्रेस में गज़ब ढाती नजर आईं.
फैशन डिजायनर्स से लेकर ज्वेलरी डिजायनर्स तक लगभग हर कोई इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे. शाइना एनसी भी इस दौरान नजर आईं.
इस दौरान कई जानी-मानी मॉडल्स भी इस इवेंट में शिरकत करने पहुंची.
इस दौरान फैशन जगत से जुड़े कई चेहरे नजर आए.
मॉडल और अभिनेत्री कहकशां पटेल भी इस मौके पर नजर आईं.
वोग की पांचवीं सालगिरह के मौके पर क्वीनी ढोबे कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
नथालिया कौर भी इस मौके पर शिरकत की.