scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look

19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look
  • 1/7
1999 में म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा बेस्ड फिल्म ताल रिलीज हुई थी. इसमें पहली बार अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की जोड़ी बनी थी. ताल में ये जोड़ी इतनी हिट हुई कि 2000 में उनकी दूसरी फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' रिलीज हुई थी. अब फिर 18 साल बाद ये दोनों एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. अनिल और ऐश्वर्या राय 3 अगस्त को रिलीज हो रही मूवी फन्ने खां में नजर आएंगे. ताल में जहां दोनों कपल बने थे. वहीं फन्ने खां में उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं होगा. लेकिन दोनों साथ में स्क्रीन पर दर्शकों को अरसे बाद दिखाई देंगे.

19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look
  • 2/7
ताल बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. इसके गाने चार्टबस्टर में ट्रेंड में रहे थे. अनिल-ऐश्वर्या की पहली हिट फिल्म ताल से अब तक उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. ऐश्वर्या की खूबसूरती में जहां और निखार आया है. वहीं अनिल कपूर का लुक भी बदला है. फन्ने खां में दोनों ही अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look
  • 3/7
फन्ने खां में ऐश्वर्या राय पॉप सिंगर बेबी सिंह का रोल निभा रही हैं. वहीं अनिल कपूर एक ऐसे पिता के रोल में हैं जो अपनी बेटी को सफल सिंगर बनाने में जुटा है. मूवी में ऐश्वर्या का लुक काफी इंप्रेसिव है. वहीं अनिल कपूर 61 साल की उम्र में भी जवां नजर आते हैं.

Advertisement
19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look
  • 4/7
ऐश्वर्या और अनिल कपूर की दूसरी फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. मूवी में दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा था.
19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look
  • 5/7
फिल्म ताल में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के अलावा अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में थे. मूवी का टाइटल ट्रैक बेहद पॉपुलर हुआ था.
19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look
  • 6/7
वहीं फन्ने खां की बात करें तो ये अनिल कपूर और पीहू संद की फिल्म है. मूवी में दिखाया जाएगा कि कैसे एक पिता अपनी बेटी के सिंगर बनने के सपने को पूरा करता है. मूवी में पिता-बेटी की अनोखी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. फिल्म की कहानी ट्रेलर से साफ हो गई थी.
19 साल पहले ताल से हिट हुई ऐश्वर्या-अनिल की जोड़ी, ऐसा था Look
  • 7/7

फन्ने खां में ऐश्वर्या की जोड़ी पहली बार राजुकमार राव के साथ बनी है. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव और और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री की झलकियां देखने को मिलती है.

Advertisement
Advertisement