6वें परफेक्ट अचीवर्स अवार्ड 2021(6th Perfect Achievers Awards 2021) हाल ही में आयोजित किया गया था. अभिनेत्री नायरा बनर्जी को परफेक्ट परफॉर्मर का अवार्ड मिला. जिसके बाद वो काफी खुश दिखाई दीं. इस खास मौके पर नायरा बनर्जी ने सास बहू और बेटियां की टीम से बात किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके दिल के करीब कौन सा किरदार है. बता दें कि इस कार्यक्रम में कई लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेताओं ने शिरकत की. देखें पूरी बातचीत.