हाल ही में शुरू हुआ दंगल टीवी का शो रंजू की बेटियां, खूब टीआरपी बटोर रहा है. शो में छोटे परदे के जाने माने कलाकार, रीना कपूर, अयूब खान और दीपशिखा नागपाल हैं. आने वाले एपिसोड में आपको इस शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अयूब खान यानि गुड्डू मिश्रा दीपशिखा नागपाल को तलाक देने का ऐलान करते हैं. इस Video में देखिए आने वाले एपिसोड की एक झलक.