मशहूर टीवी शो 'पांड्या स्टोर' में नजर आ रहे अक्षय खरोड़िया रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षय ने अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा के साथ सात फेरे लिए. अक्षय 'पांड्या स्टोर' में देव का किरदार निभा रहे हैं. अक्षय की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद से फैंस कपल को शादी की शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं.