scorecardresearch
 

2 एपिसोड के लिए मिला था हप्पू सिंह को काम, ऐसे हुए हिट कि मिला पूरा शो

चाहे सुपरहिट सीरियल ‘भाभी जी …’ हो या फिर ‘हप्पू की उलटन पलटन’ एक कलाकार जिसके किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते हैं, वो हैं दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर योगेश त्रिपाठी. योगेश त्रिपाठी को दर्शक इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि उनके किरदार के नाम से ही एक सीरियल चल रहा है और उस सीरियल को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला रहा है.

Advertisement
X
योगेश त्रिपाठी
योगेश त्रिपाठी

चाहे सुपरहिट सीरियल ‘भाभी जी …’  हो या फिर ‘हप्पू की उलटन पलटन’ एक कलाकार जिसके किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते हैं, वो हैं दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर योगेश त्रिपाठी. योगेश त्रिपाठी को दर्शक इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि उनके किरदार के नाम से ही एक सीरियल चल रहा है और उस सीरियल को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला रहा है. 

योगेश त्रिपाठी ने दिया आजतक को इंटरव्यू  
आजतक से बात करते हुए योगेश त्रिपाठी कहते हैं कि मैं खुद को बहुत किस्मत वाला मानता हूं कि मैं एक नहीं दो सीरियल्स में एक साथ काम कर रहा हूं, और ये सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है क्योंकि ये दोनों ही सीरियल एक ही प्रोडक्शन हाउस के हैं. वरना मैं कहां दो सीरियल्स में एक साथ काम करना मैनेज कर पाता, बल्कि अब प्रोडक्शन वाले ही ये मैनेज करते हैं कि मुझे कब कौन से सीरियल में शूटिंग करनी है.

अपने स्ट्रग्ल के दिनों को याद करते हुए योगेश कहते हैं कि जब मैं इसी प्रोडक्शन हाउस के एक सीरियल FIR में काम करता था, उस वक्त मेरा रोल एपिसोड के हिसाब से बदलता रहता था क्योंकि जैसे ही सीरियल की स्टोरी बदलती, मेरा किरदार भी बदल जाता. तो कभी मुझे काम मिलता था और कभी काम नहीं मिलता. हांलाकि मैंने उस सीरियल में कई तरह के किरदार निभाए थे लेकिन इतने सारे किरदारों को करने के बावजूद भी मेरी इंडस्ट्री में कोई पहचान नहीं बन पाई थी, लेकिन अब मुझे लगता है कि दरोगा हप्पू सिंह के रूप में दर्शक सिर्फ मुझे पहचानते ही नहीं हैं बल्कि काफी प्यार भी करते हैं.

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

इस तरह मिला हप्पू सिंह का किरदार
हप्पू सिंह का किरदार उन्हे कैसे मिला इस बारे में बात करते हुए योगेश त्रिपाठी ने बताया कि मुझे सिर्फ 2 एपिसोड के लिए ही सीरियल भाभी जी में हायर किया गया था लेकिन मैंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल अपने किरदार हप्पू सिंह के लिए किया वो दर्शकों को काफी पसंद आई और मुझे उसका फायदा भी मिला और धीरे-धीरे करके मैं सीरियल भाबी जी का पूरी तरह से हिस्सा बन गया.

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

उन्होंने आगे कहा, "हां मेरे नाम पर एक अलग ही पूरा सीरियल बन जाएगा ये मैंने बिलकुल नहीं सोचा था. तो बस ये ऊपर वाले की ही कृपा है कि दर्शकों का मुझे इतना प्यार मिला कि प्रोडक्शन हाउस ने मेरे नाम से एक पूरा सीरियल ही बना दिया."

 

Advertisement
Advertisement