scorecardresearch
 
Advertisement

फिल्म Collar Bomb के एक्टर्स से खास बातचीत, देखें क्या बोले जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी

फिल्म Collar Bomb के एक्टर्स से खास बातचीत, देखें क्या बोले जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ने अपनी नई फ़िल्म कॉलर बॉम्ब (Collar Bomb) 9 जुलाई को रिलीज़ कर दी. इस फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) और आशा नेगी (Asha Negi) मुख्य भूमिकाओं में हैं. फ़िल्म एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. कॉलर बॉम्ब (Collar Bomb) में जिम्मी पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं. फ़िल्म का निर्देशन ध्यानेश ज़ोटिंग ने किया है. फ़िल्म में कई ट्विस्ट और खुलासे हैं, जो दर्शकों ने पहले नहीं देखे होंगे. आजतक के Executive Editor, अमित त्यागी ने बात की फिल्म कॉलर बॉम्ब (Collar Bomb) के एक्टर्स से. देखें फिल्म में अपने किरदार को लेकर क्या बोले जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) और आशा नेगी (Asha Negi).

Advertisement
Advertisement