एसआर क्वीन यानि मिसेज इंडिया क्वीन (Mrs. India Queen) लांच हो चुका है. इस मौके पर मौजूद रहीं मिसेज इंडिया क्वीन की ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री पारुल चौधरी ने आजतक से खास बातचीत की है. उन्होंने इवेंट की लांचिग को लेकर कहा कि काफी अच्छा लग रहा है. वो बहुत एक्साइडेट हैं. बता दें कि कुल 12 पार्ट्स में होने वाले ये इवेंट्स, अलग अलग जगहों पर होंगे. देखें मिसेज इंडिया क्वीन की ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री पारुल चौधरी के साथ ये खास बातचीत.