कई किरदार अपने काम से अपने लिये लंबी पारी तय करते है, दो दशक से अभिनय की दुनिया में अपने पैर जमाने वाले अभिेनता पुनीत तिवारी भी उन्ही में से है, कई वेब सीरीज में काम कर चुके पुनीत जल्द ही इमरान हाशमी के साथ भी फिल्म में नजर आएंगे, थियेटर से ओटीटी, फिल्मों के सफर का संघर्ष, बदलते अभिनय के पैरामीटर और भी बहुत से मुद्दो पर बात की हमने पुनीत तिवारी से.