scorecardresearch
 

कौन है वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस? जिसके साथ जुड़ रहा सानिया मिर्जा के पति का नाम

नवंबर 2021 में पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने एक फोटोशूट करवाया था. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर उनके साथ थीं. माना जा रहा है कि आयशा उमर ही वो शख्स हैं जिनकी वजह से सानिया का घर टूट रहा है. हम आपको बता रहे हैं कि आयशा उमर आखिर कौन हैं.

Advertisement
X
आयशा उमर
आयशा उमर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक चर्चा में बने हुए हैं. काफी समय से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब से सानिया का तलाक हो रहा है. इस बारे में अभी तक कपल ने सामने आकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने शोएब और सानिया के तलाक की वजह ढूंढ निकाली है. कई यूजर्स का मानना है कि इस मामले से एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का सीधा कनेक्शन है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम आया बीच में

नवंबर 2021 में पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने एक फोटोशूट करवाया था. फेमस पाकिस्तानी मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट में उनके साथ एक्ट्रेस आयशा उमर दिखाई दी थीं. दोनों की फोटोज और पोज काफी बोल्ड थे और उनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. ऐसे में अब तलाक की खबरों के बीच वही फोटोज वायरल हो गई हैं. माना जा रहा है कि आयशा उमर ही वो शख्स हैं जिनकी वजह से सानिया का घर टूट रहा है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आयशा उमर आखिर कौन हैं.

कौन हैं आयशा उमर?

12 अक्टूबर 1981 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मीं आयशा उमर लॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. अगर उन्हें देखकर आपको लग रहा है कि ये चेहरा जाना-पहचाना है तो आप सही हैं. हम सभी ने आयशा को पॉपुलर पाकिस्तानी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' में देखा था. आयशा उमर ने एक साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. उन्हें और उनके भाई को उनकी मां ने अकेले पाला है. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका बचपन मुश्किलों भरा लेकिन आजाद था. 

Advertisement

लाहौर ग्रामर स्कूल से आयशा उमर ने पढ़ाई की थी. इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ आर्ट्स से बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री ली. स्कूल और कॉलेज में आयशा थिएटर प्ले में भाग लिया करती थीं. इसी से उन्होंने डांस सीखा था. इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत आयशा उमर ने बतौर मॉडल की थी. उन्होंने ढेरों विज्ञापनों में काम किया. आठ साल की उम्र में उन्होंने 'मेरे बचपन के दिन' नाम का एक शो होस्ट किया था.

शोषण का किया सामना

साल 2020 में पाकिस्तानी एक्टर एहसान खान के शो बोल नाइट्स विद एहसान खान में आयशा ने खुलासा किया था कि वो यौन शोषण की विक्टिम रह चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि मैं अपनी जिंदगी और करियर में शोषण का सामना कर चुकी हूं. तो मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है. मेरे अंदर अभी इस बारे में बात करने की हिम्मत नहीं है. शायद किसी दिन मैंने इस बारे में बोलूंगी. लेकिन मैं शोषण का सामना कर चुके लोगों को समझ सकती हूं.

यहां से हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत

आयशा उमर ने टीवी सीरियल कॉलेज जींस से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें बुलबुले नाम के सीरियल में देखा गया. ये पाकिस्तान का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल बना था. साल 2012 में आयशा उमर ने सक्सेसफुल ड्रामा जिंदगी गुलजार है में काम किया था. इसमें एक्टर फवाद खान उनके भाई बने थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और फवाद एक दूसरे को कॉलेज के समय से जानते हैं. हमने बहुत बढ़िया समय साथ बिताया है और एक तरह से साथ बड़े हुए हैं. वो हमेशा बहुत क्यूट और टैलेंटेड थे.

Advertisement

टीवी सीरियल में काम करने के साथ-साथ आयशा उमर ने पाकिस्तानी फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने फिल्म लव में गम और मैं हूं शाहिद अफरीदी में आइटम नंबर किए थे. ये दोनों ही फिल्में हिट हुई थीं. इसके बाद उन्हें 2017 में आई फिल्म यलगार में देखा गया. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की फिल्म सात दिन मोहब्बत इन में भी आयशा को देखा गया था. 2018 में उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में पाकिस्तान को रेप्रिजेन्ट भी किया था.

सिंगर भी हैं आयशा उमर

एक्टर होने के साथ-साथ आयशा उमर सिंगर भी हैं. उन्होंने मन चला है, भूली यादों में, मंजली, आओ और तू ही है, जैसे गानों को गाया है. इसके अलावा वो पेंटर भी हैं. आयशा उमर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मॉडलिंग और एक्टिंग से पहले उनका पैशन पेंटिंग और सिंगिंग ही था. जल्द ही आयशा, फवाद खान के साथ फिल्म मनी बैक गारंटी में नजर आने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement