scorecardresearch
 

Sapna Choudhary के इस गाने ने मचाया धमाल, दो दिन में वीडियो पर 37 लाख के पार व्यूज

Sapna Choudhary New Haryanvi Song: डांसिंग क्वीन सपना चौधरी और केय डी का नए गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. उनके नए गाने 'बांगड़ो नाची सामन में' पर 37 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement
X
Sapna Chaudhary Song Bagdo Nachi saman Mein
Sapna Chaudhary Song Bagdo Nachi saman Mein
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए डांस वीडियो में देसी अंदाज में नजर आई सपना चौधरी
  • केडी और सपना की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे लोग

Sapna New Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की मशहूर एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) और रूचिका जांगिड (Ruchika Jangid) की जोड़ी सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचा रही है. सपना चौधरी और रूचिका जांगिड का गाना 'बोगड़ो नाची सामन में' (Bagdo Nachi Saman Me) रिलीज हो चुका है.  फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. तभी गाने को रिलीज हुए अभी दो दिन हुए ही हुए हैं और वीडियो पर 37 लाख से अधिक व्यूज हो गए हैं.

ये हरियाणवी गाना सपना चौधरी और केडी पर फिल्माया गया है. आपको इस हरियाणवी गाने में दोनों की क्यूट स्टोरी देखने को मिलेगी. गाने में देसी गर्ल सपना चौधरी एकदम हरियाणवी अंदाज में दिखाई देंगी. उनकी ड्रेस से लेकर मेकअप तक सब कुछ एकदम अलग और खूबसूरत लग रहा है. 

बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में कई सारे गानों की शूटिंग की है. सपना अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी वीडियो भी साझा करती रहती है. हाल ही में उनका एक और गाना रिलीज हुआ था बंगरो. जिसमें सपना वेस्टर्न लुक में भी नजर आ रही हैं. सपना सिर्फ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलिवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा भी रही हैं. 

Advertisement
Advertisement