हरियाणवी स्टार सपना चौधरी के स्वैग के बारे में तो आपने काफी जान लिया और देख भी लिया. मगर क्या आपने उनके पति वीर साहू का टशन देखा है? अपने किलर एटिट्यूड से वीर साहू ने कई दिलों को लूटा है. अब वे अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से आपके होश उड़ा देने वाले हैं.
सपना चौधरी के पति हुए फैट टू फिट
सपना चौधरी के पति वीर साहू ने इंस्टा पर नया वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे टोन्ड और मस्कुलर लग रहे हैं. वीडियो में वे शर्टलेस हैं और अपनी फिट बॉडी को फ्लान्ट कर रहे हैं. वीर साहू का स्वैग देखते ही बनता है. वे बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वीर साहू के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
लोग वीर साहू की बॉडी के हुए फैन
एक यूजर ने लिखा- ओह मेरी जान भाई कमाल कर दिए. दूसरा शख्स लिखता है- हाय, क्या डोले सोले हैं सर आपके. इन कमेंट्स को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं वीर साहू से फैंस कितना इंप्रेस हैं. पत्नी सपना चौधरी ने भी वीर साहू के इस वीडियो को लाइक किया है. वीर साहू का फैंस के बीच दमखम काफी फेमस है. वीर साहू के गाने हिट रहते हैं. वे पेशे से सिंगर हैं. उनका पिछला रिलीज सॉन्ग 'छोरा गाम का' हिट हुआ था.
वीर साहू और सपना चौधरी अपने रिश्ते को काफी लो प्रोफाइल रखते हैं. दोनों साथ में कम तस्वीरें शेयर करते हैं. दोनों ही मीडिया से अपनी पर्सनल लाइफ छिपाकर रखते हैं. उन्होंने शादी भी सीक्रेटली की. इस शादी से उनका एक बच्चा भी है. बच्चे होने की भनक भी लोगों को देर से लगी थी. सपना चौधरी और वीर साहू की जोड़ी लोगों के बीच हिट है. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है.
आपका क्या कहना है वीर साहू के इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में?