scorecardresearch
 

एस पी बालासुब्रमण्यम के वो गाने, जिसने सलमान खान का करियर बना दिया

एसपी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 सितंबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. सिंगर के निधन से देशभर में शोक की लहर है. आइए इस महान सिंगर की याद में आपको उस दौर में लेकर चलते हैं जब सुपरस्टार सलमान खान संग इनकी जोड़ी सुपहिट हुआ करती थी.

Advertisement
X
सलमान खान और माधुरी दीक्षित
सलमान खान और माधुरी दीक्षित

आजादी से भी एक साल पहले यानी 4 जून 1946 को जन्मे एस पी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. बालासुब्रह्मण्यम वही सिंगर हैं जिन्होंने सलमान खान को अपनी आवाज देकर सुपरस्टार बनाया. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) में ही सलमान खान के लिए बहुत ज्यादा मैच्योर आवाज में गाकर वे अमर हो गए थे.

 एस पी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 सितंबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. आइए इस महान सिंगर की याद में आपको उस दौर में लेकर चलते हैं जब सुपरस्टार सलमान खान संग इनकी जोड़ी सुपहिट हुआ करती थी. 

हिंदी फिल्मों के लिए उन्होंने सबसे पहला गाना ‘एक दूजे के लिए’ (1981) के लिए गाया. ये ‘मैंने प्यार किया’ यानी सलमान के लिए गाना गाने से आठ साल पहले की बात है. एस पी बालासुब्रमण्यम म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. 60 के दशक में बतौर सिंगर करने वाले एस पी बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान के लिए कई बेहतरीन गानों को गाया है. इन गानों का असर जनता पर ऐसा हुआ था कि उनके लिए एस पी बालासुब्रमण्यम की आवाज ही सलमान खान की आवाज बन गई थी. कुछ लोग आज भी इस बात में विश्वास रखते हैं कि बाला और सलमान की आवाज एक ही है. आइए आपको सलमान और बाला के टॉप सॉन्ग्स के बारे में बताएं:

Advertisement

पहला पहला प्यार है- 

दिल दीवाना- 

साथिया तूने क्या किया- 

तुमसे मिलने की तमन्ना- 

आजा शाम होने आई- 

जूते दे दो- 

यह रात और ये दूरी- 

मेरे रंग में रंगने वाली- 

बहुत प्यार करते हैं-

एस पी बालासुब्रमण्यम को प्लेबैक सिंगिंग के लिए छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. ये सभी अवॉर्ड्स उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने के लिए मिले हैं. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. इतना ही नहीं साउथ इंडिया के संगीतकार उपेन्द्र कुमार के लिए उन्होंने एक ही दिन नहीं बल्कि सिर्फ बारह घंटों में 21 गीत रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बना दिया. इसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.


 

Advertisement
Advertisement