Ram Charan-Upasana Kamineni Love Story: साउथ सुपरस्टार राम चरण की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. शादी के 10 साल बाद राम चरण और उनकी लेडी लव उपासना अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. राम चरण की पत्नी प्रेग्नेंट हैं और कपल का घर जल्द ही बच्चे की किलकारियों से गूंजने वाला है.
कॉलेज में हुआ था राम चरण को प्यार
राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर नन्हे मेहमान के आने की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है. दोनों कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री और लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. तो फिर देर किस बात की. आइए राम चरण और उपासना की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
राम चरण और उनकी पत्नी की लव स्टोरी की शुरुआत सालों पहले कॉलेज के दिनों में हुई थी. कॉलेज में राम चरण उपासना को दिल दे बैठे थे. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. लेकिन खास बात ये है कि राम चरण और उपासना को ये पता ही नहीं चला कि उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया है. लेकिन कहते हैं ना कि अपनों के दूर जाने पर ही उनकी कमी का एहसास होता है. ऐसा ही कुछ राम चरण और उपासना के साथ भी हुआ.
हमेशा एक दूसरे के साथ साय की तरह रहने वाले राम चरण और उपासना अचानक जुदा हो गए, क्योंकि राम चरण को विदेश जाना पड़ा. ऐसे में राम चरण और उपासना के बीच दूरियां आ गईं. लेकिन दूर होने के बावजूद दोनों के दिल एक दूसरे से जुड़े रहे. दोनों एक दूसरे को मिस करने लगे. तब राम चरण और उपासना को एहसास हुआ कि वो दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं और फिर यहां से दोनों के नए रिश्ते की शुरुआत हुई.
फिल्मी है राम चरण की लव स्टोरी
उपासना के लिए अपनी फीलिंग्स जानने के बाद राम चरण ने बिल्कुल देर नहीं की, उन्होंने वापस आते ही उपासना से अपने प्यार का इजहार किया. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.
डेटिंग लाइफ एन्जॉय करने के बाद राम चरण ने अपनी लेड लव उपासना से शादी रचाने का फैसला किया. दोनों के परिवार वाले भी पहले से एक दूसरे को जानते थे. ऐसे में उनकी शादी बिना किसी रुकावट के आसानी से हो गई.
राम चरण और उपासना ने साल 2012 में एक दूसरे संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. कपल की शादी को 10 साल हो चुके हैं. लेकिन दोनों के प्यार की चमक आज भी बरकार है. शादी के 10 साल बाद भी कपल का प्यार परवान चढ़ रहा है. दोनों एक दूसरे पर जान लुटाने को तैयार रहते हैं.
राम चरण और उपासना की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है. दोनों आज भी मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. अब जल्द ही उपासना और राम चरण की फैमिली कंप्लीट होने वाली है. दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. इस खास मौके पर हम भी कपल को ढेर सारा प्यार और गुड विशेज देते हैं.