
पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. टीवी एक्ट्रेस आयशा खान का 77 की उम्र में निधन हो चुका है. उनका शव उनके कराची वाले अपार्टमेंट में पड़ा मिला. पुलिस को एक्ट्रेस की मौत की जानकारी उनके पड़ोसियों से मिली. कहा जा रहा है कि उनका शव कई दिनों तक मृत अपार्टमेंट में पड़ा रहा. पड़ोसियों को उनके घर से अजीब बदबू आने लगी, तभी उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का निधन
कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो आयशा खान कई सालों से अपने कराची वाले अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं. वो लोगों की नजरों में भी बहुत कम नजर आती थीं. उनका शव करीब सात दिन बाद अपार्टमेंट में सड़ी-गली हालत में पाया गया. एक्ट्रेस कई सालों से अकेली रह रही थीं. माना जा रहा है कि उनकी बिगड़ती तबीयत ही शायद उनके निधन का कारण बनी हैं.
पुलिस ने आयशा खान की मौत से जुड़ी जांच भी शुरू कर दी है. उनके शव को मेडिकल टीम के पास भेजा गया है ताकि वो एक्ट्रेस की मौत की असली वजह ढूंढ पाएं. इसके अलावा पुलिस आयशा खान के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है. एक्ट्रेस की मौत का अंदेशा सबसे पहले उनके पड़ोसियों को ही लगा था.
आयशा खान की मौत से टूटा पाकिस्तानी एक्टर
आयशा खान की अचानक मौत से पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सभी एक्ट्रेस की अचानक मौत का गम मना रहे हैं. लेकिन पाकिस्तानी राइटर-एक्टर यासिर हुसैन ने टीवी एक्टर्स और इंडस्ट्री को फटकार लगाई है. उन्होंने आयशा खान की मौत के बाद इंडस्ट्री में मौजूद लोगों पर सोते रहने का इल्जाम लगाया. यासिर ने लिखा, 'और टीवी इंडस्ट्री सोती रही. हम सब एक जैसे हैं. भूल जाते हैं. टीवी एक्टर्स लगभग रोज सुबह शूट पर जाते हैं. पूरे साल. रोज मिलते हैं, काम करते हैं, दोस्त बनते हैं. मगर सिर्फ काम की हद तक.'

आयशा खान पाकिस्तान के कई टीवी पॉपुलर टीवी सीरीज का हिस्सा रहीं. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 1981 में किया था, जिसके बाद वो कई अनगिनत पाकिस्तानी ड्रामा में एक्टिंग करती नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी छोटे रोल्स प्ले किए. आयशा खान का आखिरी काम फैंस ने ड्रामा सीरियल 'सौतेली ममता' में देखा था जो साल 2020 में आया था.