scorecardresearch
 

Film wrap: OMG 2 को मिला एडल्ट सर्टिफिकेट, 11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर 2'

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' को आखिरकार सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल तो गया है, लेकिन 'एडल्ट' कैटेगरी में.

Advertisement
X
OMG 2
OMG 2

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आखिरकार अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का ट्रेलर आ गया है. और जैसी उम्मीद थी, फिल्म के लिए जनता का शुरुआती रिएक्शन बहुत पॉजिटिव है. इसके अलावा सनी, अमीषा और उत्कर्ष शर्मा के साथ 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने को रिलीज कर दिया गया है.

गुमनाम जिंदगी, दर्दनाक मौत, शोहरत की बुलंदी छूने वाले इन स‍ितारों का हुआ ऐसा हाल
इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने मुफलिसी में अपने दिन गुजारे हैं. कई सेलेब्स ऐसे रहे हैं, जो बुलंदियों के आसमान तक पहुंच कर सीधा जमीन पर आ गिरे. वो पाई-पाई तक के मोहताज हो गए. आइये आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स जो कड़ी मेहनत से पैसा और शोहरत कमाने के बावजूद तकलीफ और तंगी के उस दौर से रूबरू हुए. 

OMG 2 को तो एडल्ट सर्टिफिकेट मिल गया, क्या दर्शक के तौर पर हमारा बर्ताव 'एडल्ट' है?
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' को आखिरकार सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल तो गया है, लेकिन 'एडल्ट' कैटेगरी में. धार्मिक एंगल वाली इस फिल्म का प्लॉट सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक से डील करता है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने में काफी सोच-विचार किया. लेकिन दर्शकों पर फिल्म के आफ्टर इफेक्ट को लेकर, बोर्ड का इतना विचार करना बतौर ऑडियंस हमारे बारे में क्या कहता है?

Advertisement

रणवीर सिंह से पहले इस साउथ स्टार ने किया था डोला रे डोला पर डांस, पहचानना मुश्किल
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर का एक डांस सीक्वेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' पर डांस कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर से पहले भी एक सुपरस्टार ने इस गाने पर परफॉर्म किया था.

गड्डी लेकर निकले सनी देओल, बाप-बेटे की जोड़ी ने दी गाने को आवाज, 11 अगस्त मचेगा गदर 
सनी, अमीषा और उत्कर्ष शर्मा के साथ 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने को रिलीज कर दिया गया है. आज के दौर में जहां रिमिक्स गाने पुराने गानों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं 'मैं निकला गड्डी लेके' को इतनी खूबसूरती से पेश किया गया कि गाना आपको पुराने दौर में ले जाकर झूमने पर मजबूर करता है. 

'जो जिंदा हो तो फिर...', शायरी इस्तेमाल करने के लिए शाहरुख खान को लेनी पड़ी परमिशन, शायर बोले- उसूलों के खिलाफ...
जवान फिल्म के जिंदा बंदा गाने में फेमस शायर वसीम बरेलवी की शायरी का इस्तेमाल किया गया है. इसके लिए बकायदा शाहरुख खान ने उनसे फोन पर बात कर परमिशन ली. वसीम पहले इसके लिए राजी नहीं थे, क्योंकि वो इसे अपने उसूलों के खिलाफ मानते हैं, लेकिन शाहरुख के संस्कारों ने उन्हें अपने उसूलों को बदलने पर मजबूर कर दिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement