scorecardresearch
 

बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश में Naga Chaitanya, क्या भंसाली के साथ करने वाले हैं अगली फिल्म?

खबरें है कि नागा चैतन्य बॉलीवुड में पैर जमाने की पूरी कोशिश में है. नागा जल्द ही बॉलीवुड में लाल सिंह चड्ढा फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ आमिर खान और करीना कपूर भी होंगे.

Advertisement
X
नागा चैतन्य
नागा चैतन्य

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) जल्द ही बॉलीवुड में अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से एंट्री लेने वाले हैं. एक्टर इसी के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश में हैं. खबरें हैं कि नागा संजय लीला भंसाली के साथ भी एक प्रोजेक्ट की प्लानिंग में हैं. 

खबरें हैं कि चैतन्य आमिर खान के बाद सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म कर सकते हैं. इन खबरों पर नागा ने बातचीत में बताया, ''मैं आशा करता हूं कि 11 अगस्त के बाद लोग मुझे यहां स्वीकार करें. 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है और मैं वेट कर रहा हूं कि लोग मुझे एक्सेप्ट करें और ऑडियंस मुझे पसंद करें. आप लोग जानते हैं कि मैं यहां सबके साथ काम करना चाहता हूं.'' नागा ने आगे बताया कि वो लाल सिंह चड्ढा फिल्म से मिलने वाले रिएक्शन के बाद ही कोई फैसला लेंगे. 

नागा बॉलीवुड में काम करने के लिए काफी इच्छुक हैं. एक्टर बड़ी बेसब्री से लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का वेट कर रहे हैं. नागा ने कहा- ''सच कहूं तो, मैं सिर्फ 11 अगस्त का ही वेट कर रहा हूं.'' नागा हाल ही में संजय लीला भंसाली के ऑफिस से भी निकलते स्पॉट किए गए थे. क्या नागा उनके साथ किसी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. इस पर नागा ने कहा- ''ये सिर्फ एक कैजुअल मीटिंग थी. ये वो फिल्ममेकर हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं. तो आदर के तौर पर मैं उनसे हाय, हेलो करने चला जाता हूं. मैं बस उम्मीद में हूं कि कुछ काम बन जाए. बॉलीवुड में कई लोग हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं.''

Advertisement

आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा से पहले नागा ने कई हिंदी फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट किया था. नागा ने बताया था कि वो अपनी हिंदी भाषा के ज्ञान को लेकर बिल्कुल भी कॉन्फिडेंट नहीं थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो, नागा चैतन्य हाल ही में फिल्म थैंक्यू में नजर आए थे. लाल सिंह चड्ढा के बाद नागा के पास इस वक्त वेंकट प्रभू की एक और फिल्म है- NC 22. ये फिल्म 15 दिसंबर 2022 को रिलीज की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement