लता मंगेशकर के जाने का दुख सभी को है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी लोग लता मंगेशकर के निधन से दुखी हैं. लता ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया वहां तक पहुंचना किसी के बस की बात नहीं. मधुर आवाज, सटीक सुर और म्यूजिक के प्रति उनकी डेडिकेशन ने उन्हें सदी का सबसे बड़ा सिंगर बना दिया. लता के निधन पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है और ट्रिब्यूट दे रहा है. साउथ इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर के एस चित्रा ने भी लता मंगेशकर का एक पॉपुलक गाना गाया है और अपने अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दिया है.
तेरी आंखों के सिवा...
के एस चित्रा ने लता के निधन पर एक 5 मिनट का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने फेवरेट सिंगर को श्रद्धांजलि दे रही हैं. उन्होंने लता द्वारा गाया हुआ गाना तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है गाया. चिराग फिल्म के गाने का मेल वर्जन रफी साहेब ने गाया था और ये गाना संगीतप्रेमियों की पसंद रहा है. के एस चित्रा ने काफी अच्छी तरह से इस ओल्ड इज गोल्ड सॉन्ग को निभाया. फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और लता जी को याद कर रहे हैं.
A Salute To Lataji by Chithra#LataMangeshkar #KSChithrahttps://t.co/wNEGtyg6sW
— K S Chithra (@KSChithra) February 7, 2022
92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लता ने अपने करियर में 30 हजार के करीब गाने गाए. उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. लता ने कुल 36 अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए. एक समय ऐसा होता था कि लता का किसी फिल्म में गाना उस फिल्म के सक्सेस की गारंटी माना जाता था. लता ने 8 दशकों तक भारतीय संगीत की सेवा की. अब लता के नगमें उनकी यादों के तौर पर रह गए हैं जो जीवनभर संगीत प्रेमियों को सुकून पहुंचाते रहेंगे.
रिश्ते में Shraddha Kapoor की क्या लगती थीं Lata Mangeshkar? विदाई के समय खूब रोईं
के एस चित्रा ने जीते हैं सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड
के एस चित्रा की बात करें तो वे साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. के एस चित्रा ने सबसे ज्यादा 6 बार नेशनल अवॉर्ड जीता है और हर संगीत को जानने वाला उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लेता है. चित्रा ने येसुदास और एस पी बालासुब्रमण्यम समेत कई सारे दिग्गज सिंगर्स संग गाने गाए हैं.