मंगलवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ? अथिया-राहुल ने अभी तक अपनी बेटी के बारे में कोई जानकारी रिवील नहीं की है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें बेटी हुई है. लेकिन इस बीच एक तस्वीर वायरल हुई जहां वो एक बेबी गर्ल को गोद में लिए दिखे, फोटो देख फैंस इमोशनल हो गए. वहीं नताशा स्टैनकोविक तलाक के बाद से नए प्यार की तलाश में हैं. नताशा स्टेकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी पिछले साल जुलाई में टूटी थी. तलाक के बाद दोनों लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. इस रिश्ते से दोनों का एक बेटा है जिसकी वो मिलकर परवरिश कर रहे हैं. नताशा का कहना है वो फिर से प्यार में पड़ना चाहती हैं.
रोते हुए नेहा ने मांगी माफी, शो में क्यों देर से आईं? टोनी कक्कड़ ने बताया
सिंगर नेहा कक्कड़ बुरी तरह से लोगों के गुस्से का सामना कर रही हैं. उन्हें लोग खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. इसकी वजह है मेलबर्न में हुआ उनका एक कॉन्सर्ट, जहां वो तीन घंटे देरी से पहुंचीं. इसके बाद उनके इंतजार में थके फैंस ने गुस्से में उन्हें उसी वक्त खूब बातें सुनाई. नेहा स्टेज पर ही रोती-बिलखती दिखाई दीं. उनका वीडियो खूब वायरल हुआ. ये देख भाई टोनी कक्कड़ से रहा नहीं गया.
केएल राहुल-अथिया की गोद में बेटी, दिखाई पहली झलक! वायरल हुई फोटो
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर किलकारी गूंजी है. वो नन्ही-सी परी के पैरेंट्स बने हैं. 24 मार्च को कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की थी. परिवार में खुशी का माहौल है. इसी बीच एक फोटो सामने आई है जहां कपल एक बेबी गर्ल को गोद में लिए दिख रहा है.
हार्दिक को भूलीं नताशा, तलाक के बाद फिर ढूंढ रहीं प्यार, बोलीं- जो भी आएगा उसे...
नताशा ने कहा- मैं अपनी लाइफ में अब नए एक्सपीरियंस, अवसर और शायद प्यार को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं. मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं. जो भी जिंदगी मेरे सामने लेकर आएगी मैं उसे दिल से स्वीकार करूंगी.
सोनू सूद की पत्नी का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई गाड़ी, एक्टर ने बताया कैसा है हाल
सोनू सूद की पत्नी, सोनाली सूद मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में घायल हो गईं. उनके करीबी बता रहे हैं कि कल यानी 24 मार्च को सोनाली का एक्सीडेंट हुआ था. लेकिन ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
'ये सब केवल दो मिनट की लोकप्रियता के लिए....', कुणाल कामरा विवाद पर कंगना का आया रिएक्शन
कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद गरमाया हुआ है. जबसे उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया है वो मुश्किल में फंसे हैं. कुणाल ने कॉमेडी एक्ट में एकनाथ शिंदे की राजनीति पर तंज कसते हुए उन्हें गद्दार बताया था. शिंदे गुट के नेता कुणाल पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस पूरे मामले पर मंडी की सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.