इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक नहीं, बल्कि कई वजहों से सुर्खियों में हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) संग उनका झगड़ा हेडलाइंस में छाया हुआ है. इस कंट्रोवर्सी के बीच खेसारी लाल की अपकमिंग फिल्म 'राउडी इंस्पेक्टर' (Rowdy Inspector) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3 मिनट 31 सेकेंड के ट्रेलर में खेसारी लाल अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचते दिखे.
खेसारी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम चलता नहीं दौड़ता है. खेसारी लाल अपनी हर फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आते हैं. राउड इंस्पेक्टर में भी उनके कई अलग-अलग रूप दिखाई दे रहे हैं. ‘राउडी इंस्पेक्टर’ में खेसारी एक ऐसे पुलिस वाले का रोल अदा करने वाले हैं, जो दिन-रात नशे में डूबा रहता है. पर जब बात देश की हो, तो वो दुश्मनों की बैंड बजाने से भी नहीं चूकता.
Sapna Chaudhary Video: क्यों इस बच्चे की फैन हो गईं सपना चौधरी, पहली मुलाकात का शेयर किया वीडियो
फिल्म के ट्रेलर में खेसारी कभी शराब के नशे में लड़की संग डांस करते दिखाई देते हैं, तो कभी ऑन ड्यूटी मारधाड़ करते नजर आते हैं. ओवर ऑल देखा जाये, तो ट्रेलर में खेसारी लाल ने दमदार परफॉर्मेंस की झलक दिखाई है. ट्रेलर देखते हुए एक पल के लिये आपको साउथ की फिल्मों की याद आना लाजमी है. फिल्म का ट्रेलर Team Films Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिस पर धड़ाधड़ व्यूज आने शुरू हो गये हैं.
Sapna Chaudhary Video: क्यों इस बच्चे की फैन हो गईं सपना चौधरी, पहली मुलाकात का शेयर किया वीडियो
दो एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस
खेसारी की फिल्म की खास बात ये है कि वो इसमें एक नहीं, बल्कि दो एक्ट्रेसेस संग रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में खेसारी लाल के अलावा रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) और मेघाश्री (Megha Sree) भी लीड रोल अदा करती दिखाई देंगी. इन तीनों के अलावा महेश आचार्य और नंदिनी भी फिल्म में अपना हुनर दिखाने वाले हैं. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी धांसू होने वाली है. आप देखने के लिये एक्साइटेड हैं ना?