scorecardresearch
 

Film wrap: ताबड़तोड़ हो रही 'जवान' की एडवांस बुकिंग, वीकेंड पर देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान' की बुकिंग खुलने का इंतजार लोग ऐसे कर रहे थे जैसे कोई शिकारी जाल बिछाए बैठा रहता है.

Advertisement
X
जवान
जवान

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शनिवार की सुबह फिल्म की एडवांस बुकिंग ऑफिशियली शुरू हुई और 24 घंटे बाद ही ये हाल हो गया कि बहुत सारे थिएटर्स में फिल्म के शो हाउसफुल हो चुके हैं. इसके अलावा इस वीकेंड अगर आप कुछ अच्छा, मजेदार, लव स्टोरी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ देखना ट्राय कर सकते हैं. 

OG टीजर: खून की नदियां बहाते लौट रहा है 'ऑरिजिनल गैंगस्टर'... पवन कल्याण का ये अवतार देख शैतान भी कांप जाएगा!
इंडियन सिनेमा में ये साल, कुछ बड़े स्टार्स की वापसी का साल बनता जा रहा है. अब 'ऑरिजिनल गैंगस्टर' पवन कल्याण अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'OG' का टीजर आ गया है और इस टीजर में पवन का गैंगस्टर अवतार खून की नदियां बहा रहा है. 

फायर मोड में 'जवान' की एडवांस बुकिंग, 24 घंटे में तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, दिल्ली-मुंबई में खुले सुबह के शोज!
शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान' की बुकिंग खुलने का इंतजार लोग ऐसे कर रहे थे जैसे कोई शिकारी जाल बिछाए बैठा रहता है. शनिवार की सुबह फिल्म की एडवांस बुकिंग ऑफिशियली शुरू हुई और 24 घंटे बाद ही ये हाल हो गया कि बहुत सारे थिएटर्स में फिल्म के शो हाउसफुल हो चुके हैं. अभी से 'जवान' ने कई बड़े रिकॉर्ड धुआं-धुआं कर दिए हैं.

Advertisement

'जवान' के ट्रेलर में छिपा है फिल्म की कहानी का राज... क्या आपने नोटिस किए ये बड़े हिंट?
शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ. इसे देखने के बाद सब लोग गुणा-भाग करने में लगे हैं कि आखिर फिल्म में कहानी क्या है? ट्रेलर में शाहरुख के इतने अवतार दिख रहे हैं कि इन्हें देखकर सब कन्फ्यूज हैं. लेकिन कहानी का राज भी इसी में छिपा है. ध्यान देंगे तो ये
पहेली काफी सुलझी हुई मिलेगी. 

OTT trending: एक्शन, ड्रामा, लव स्टोरी और रोमांस से भरपूर हैं ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड पर देख सकते हैं...
इस वीकेंड अगर आप कुछ अच्छा, मजेदार, लव स्टोरी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ देखना ट्राय कर सकते हैं. 

Exclusive: मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि मर्डर हुआ है, इसका भी खुलासा होगा - प्रत्युषा के पिता
Pratyusha Suicide Case Exclusive: प्रत्युषा बनर्जी सुसाइड केस में सेशन कोर्ट द्वारा दिए गए स्टेटमेंट के बाद इस केस में एक नया मोड़ आया है. इसी सिलसिले में प्रत्युषा के पिताजी हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं.  

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement