scorecardresearch
 

फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, पिछले हफ्ते लिखा था 'परदे के पीछे' कॉलम का आखिरी लेख

Jai Prakash Chouksey died: दिग्गज फिल्म क्रिटिक जय प्रकाश चौकसे का निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. फिल्मी पत्रकारिता की दुनिया में वे काफी फेमस थे. पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने लोकप्रिय कॉलम 'परदे के पीछे' की अंतिम किस्त लिखी थी.

Advertisement
X
जय प्रकाश चौकसे
जय प्रकाश चौकसे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर में फिल्म क्रिटिक ने ली आखिरी सांस
  • कॉलम 'परदे के पीछे' था काफी फेमस

Jai Prakash Chouksey Died: जाने-माने फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन हो गया है. इंदौर में उन्होंने आखिरी सांस ली. पिछले हफ्ते उन्होंने अपने लोकप्रिय कॉलम 'परदे के पीछे' की अंतिम किस्त लिखी थी. बीते कुछ वक्त से वह बहुत ज्यादा बीमार चल रहे थे.

नहीं रहे फिल्म क्रिटिक जय प्रकाश चौकसे 

जय प्रकाश चौकसे की उम्र 83 साल थी. आज बुधवार सुबह सवा 8 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली. जय प्रकाश चौकसे के आखिरी लेख की हेडलाइन कुछ इस प्रकार थी- प्रिय पाठको...  यह विदा है, अलविदा नहीं, कभी विचार की बिजली कौंधी तो फिर रूबरू हो सकता हूं, लेकिन संभावनाएं शून्य हैं'. जय प्रकाश चौकसे के जाने से उनके चाहने वाले काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर जय प्रकाश चौकसे को श्रद्धांजलि दी जा रही है. 

जय प्रकाश चौकसे

ब्लैक बिकिनी ड्रेस पहन पेरिस फैशन वीक में पहुंचीं प्रेग्नेंट Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर लूट ली महफिल
 

आज होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जय प्रकाश चौकसे के छोटे बेटे आदित्य मुंबई में रहते हैं. फिलहाल उनका इंतजार किया जा रहा है. जय प्रकाश चौकसे के कपूर खानदान और सलीम खान के परिवार से बहुत करीबी संबंध थे.

Advertisement
जय प्रकाश चौकसे

चीखती रही लड़की पर नहीं माना जादूगर, कटर से शरीर के किए दो टुकड़े, डर के मारे चिल्लाईं Shilpa Shetty
 

फिल्म पत्रकारिता का बड़ा नाम थे जय प्रकाश चौकसे

जय प्रकाश चौकसे का जन्म 1 सितंबर 1939 को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हुआ था. बुरहानपुर से उन्होंने मेट्रिक की पढ़ाई की थी. फिल्म पत्रकारिता में जय प्रकाश चौकसे बड़ा नाम थे. उनके द्वारा लिखे गए लेख काफी पढ़े जाते थे. फिल्म जगत से जुड़े मसलों पर उनके विचार हो या उनके द्वारा की गई फिल्म समीक्षा का काफी महत्व माना जाता था.

 

Advertisement
Advertisement