फरमानी नाज के साथ मुश्किल बढ़ती ही जा रही हैं. हर-हर शंभू गाने के बाद एक ओर जहां उन्हें फतवा जारी करने की धमकी मिली, तो वहीं दूसरी ओर जीतू शर्मा और अभिलिप्सा ने उनपर गाने की चोरी का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कॉपीराइट इश्यू की वजह से फरमानी का हर-हर शंभू गाना 11 अगस्त की दोपहर यू-ट्यूब से रिमूव भी कर दिया गया है. अब फरमानी के भाई फरमान ने इस पर रिएक्टर करते हुए आजतक डॉट इन से बात की है.
फरमान बताते हैं, मैं बता दूं, वो गाना जीतू शर्मा के क्लेम की वजह से डिलीट नहीं हुआ है. हमें जो नोटिफिकेशन आया है, वो आत्माराम स्कूल के नाम से आया है, जिसकी वजह से दस दिन के लिए उसे होल्ड पर रखा गया है. मुझे यू-ट्यूब की तरफ से कॉपीराइट क्लेम का मेल आया है और इसकी जानकारी दी गई है. यह गाना दस दिन बाद वापस आ जाएगा. उस मेल में यही बताया गया है कि 30 से 40 सेकेंड के कंपोजिशन मैचिंग कर रहा है. मैं नहीं जानता कि ये कौन हैं. मैंने वीडियो वापसी के लिए मेल कर दिया है, अगर आ जाता है, तो भी ठीक और नहीं अपलोड होता है, फिर भी हमें कोई दिक्कत नहीं है. ये भोले नाथ के लिए गाया था.
फरमानी पर एक्शन होने से खुश 'हर-हर शंभू' के राइटर जीतू, बोले- सच आया सामने
मंत्र अलग तरह से कैसे गाते हैं मुझे नहीं पता, बोले फरमान
क्रेडिट की बहस पर फरमान अपना पक्ष रखते हुए कहते हैं, क्या क्रेडिट और कैसे क्रेडिट दिया जाए. फरमानी ने इतनी मेहनत से गाना गाया है, ये तो भगवान के बोल हैं न. मंत्र को दूसरा मंत्र पढ़कर कैसे गाया जा सकता है. जो मंत्र है 'कर्पूर गौरम' उसे दूसरे तरीके से कैसे गाया जाए, आप ही बताएं. देखें, ये गाना पूरी दुनिया में वायरल हुआ है, हर किसी ने गाया है. हमें भी अच्छा लगा, तो हमने अपनी अवाज में गवा दिया. हमने कहा ही नहीं कि उन्होंने अच्छा नहीं गाया है. अब क्रेडिट में ये कह दें कि मैं फरमानी नाज नहीं जीतू शर्मा बोल रही हूं. ऐसा करना है, तो हम कह देते हैं. यहां गलती हमारी है ही नहीं, अगर ऐसा था, तो यहां जीतू शर्मा को बुलाते और उनकी तारीफ करते हैं. हमें तो गाने का क्रेडिट कहां मिल रहा है, हमें फतवे के लिए बुलाया गया था. फरमानी को फतवा की धमकी मिली है, उसी सिलसिले में हमारा इंटरव्यू हुआ था.
सोशल मीडिया पर चल रही निगेटिविटी पर फरमान कहते हैं, लोग तो कहते रहते हैं. जीतू जी ने भी अच्छा गया है. फरमानी नाज जो मुस्लिम हैं, उन्होंने हिंदू गाना गा दिया था इसलिए सोशल मीडिया पर काफी चीजें वायरल हो गई थीं.
पकड़ी गई फरमानी नाज की चोरी! यूट्यूब ने हटाया हर हर शंभू गाना
'किस बात का लीगल एक्शन होगा, भजन तो फरमानी पहले से गा रही'
जीतू द्वारा लिए जाने लीगल एक्शन पर रिएक्ट करते हुए फरमान कहते हैं, लीगल एक्शन किस बात का है. गाना तो हर कोई एक दूसरे का गाता रहता है. मंत्र को मंत्र की तरह ही गाएंगे, इसके लिए लीगल एक्शन किस बात का. अगर फिर भी होता है, तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. हम गलत हैं ही नहीं. भोले बाबा को तो भोले बाबा ही कहेंगे. हमने अच्छे इंटेंशन से गाना गाया है, बस इतना हमें पता है. हम नए गाने रोज बनाते हैं. अपने दर्शकों के बीच में हर-हर शंभू जैसे भजन हम रोज लाते रहेंगे. हमने उन्हें नहीं कहा है कि ये उनका गाना नहीं है. फरमानी पहले भी भजन गा रही थी, तब किसी मौलवी ने नहीं कहा था फतवे के लिए. हम तो अब भी जीतू और अभिलिप्सा की कामयाबी की दुआ करते हैं. हमें किसी से कोई बैर नहीं है.
फिलहाल तो हम अपने नए गानों के कंपोजिशन पर ध्यान दे रहे हैं. एक गाना रिलीज किया है, हर घर तिरंगा जिसे तीन मिलियन व्यूज मिल गए हैं, यू-ट्यूब पर. वहीं फेसबुक पर 10 से 11 मिलियन व्यूज मिले हैं. इन गानों पर बहुत चर्चा रही है, लोगों का प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही एक हरियाणवी सॉन्ग भी रेकॉर्ड किया है.