फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सनी ने कहा- मैं नहीं चाहता था कि 'गदर 2' बने. पर कहानी लिखी गई. फिल्म बनी. फिल्म 22 साल बाद आ रही है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का क्रेज थिएटर्स में अलग लेवल पर चल रहा है.
'अबे ले न फोटो', फैन पर चिल्लाए सनी देओल, यूजर्स बोले- ढाई किलो वाला...
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिल्म 'गदर 2' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कई सालों बाद वापसी कर रहे हैं.
'गदर-2 नहीं बनाना चाहता था, लेकिन...', बोले सनी देओल, सीमा-अंजू पर भी की 'सीधी बात'
सनी देओल 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच आजतक के शो सीधी बात में एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ बॉलीवुड के मुद्दों, पापा धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल समेत दोनों बेटों (करण और राजवीर) पर भी खुलकर बात की.
'गदर 2' से 'ड्रीम गर्ल 2' तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बॉलीवुड-साउथ की फिल्मों के टीजर-ट्रेलर
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ये हफ्ता फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर के मामले में जबरदस्त रहा. बड़ी-छोटी फिल्मों से लेकर लंबे समय से जिन वेब सीरीज का दर्शकों को इंतजार था उन सभी के ट्रेलर और टीजर इस हफ्ते रिलीज हुए हैं. सनी देओल, अक्षय कुमार, धनुष, रजनीकांत से लेकर शोभिता धुलिपाला तक कई अन्य स्टार्स के प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर रिलीज हुए हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 9वें दिन की ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, द कश्मीर फाइल्स-केरला स्टोरी से भी तगड़ी ग्रोथ
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का क्रेज थिएटर्स में अलग लेवल पर चल रहा है. पहले हफ्ते में सॉलिड कमाई करने वाली फिल्म से, दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर डटे रहने की उम्मीद सबको थी. मगर इस शनिवार तो फिल्म की कमाई ऐसी बढ़ी है कि किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
'नहीं थे खाने के पैसे, मीलों पैदल चलकर जाते थे पापा शत्रुघ्न सिन्हा', मुश्किल दिनों को याद कर इमोशनल हुए लव सिन्हा
शत्रुघ्न के लिए काफी समय ऐसा भी रहा, जब उनके पास थोड़े ही पैसे होते थे. कभी वह उन पैसों का खाना खा लेते थे तो कभी बस की टिकट खरीद लेते थे. कई बार वह पैदल मीलों चलकर पहुंचते थे. पैसे बचाते थे. एक्टर के बेटे लव सिन्हा फिल्म 'गदर 2' में नजर आने वाले हैं.